झुमरीतिलैया। जैन संत परम परम पूज्य चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज परम प्रभावक शिष्य पूज्य मुनि श्री 108 सुयस सागर जी महाराज का मंगल चातुर्मास करने की सूचना प्राप्त होने पर झुमरी तिलैया में खुशी की लहर दौड़ गई है जिसमें समाज के द्वारा एक आम सभा नि. अध्यक्ष सुशील छाबडा की अध्यक्षता ओर महामंत्री ललित सेठी के द्वारा की गई । जिसमें इस चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंगल प्रवेश के साथ चातुर्मास कलश स्थापना एवं कई कार्यक्रम करने के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से नरेंद्र झांझरी को इस चातुर्मास का संयोजक चुना गया। जिसे नरेंद्र झांझरी के द्वारा सहज स्वीकार किया गया साथ ही कहा गया आने वाले एक-दो दिन में इसमें और भी लोगों को जोड़कर एक कमेटी बना ली जाएगी।इसके साथ ही एक जुलाई को भव्य मंगल प्रवेश की तैयारी की रूपरेखा बताई गई इसमें शहर के मुख्य द्वार से महाराज श्री को गाजे बाजे के साथ कई और नई तरीके से मंगल प्रवेश कराने की योजना बन रही है।
कोडरमा मीडिया प्रभारी जैन राज कुमार अजमेरा, नवीन जैन