अनिल पाटनी/अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रीक्ट 3233ई2 की सत्र 2022–23 दो दिवसीय पांचवीं कैबिनेट मीटिंग और अवॉर्ड सेरेमनी नाथद्वारा में माहेश्वरी भवन सभागार में प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल, भीलवाड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर शौर्य को कुल 12 अवार्ड प्राप्त हुए हैं। क्लब अध्यक्ष लायन नयनासिंह को डायमंड एवं क्लब सचिव लायन अमिता शर्मा को डायमंड अवार्ड प्राप्त हुआ। विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने पर छः अवार्ड क्लब को प्राप्त हुए। इसके अलावा क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल को डायमंड अवार्ड, लायन शैलेश बंसल को प्लैटिनम, लायन राजकुमारी पांडे, लायन अभिलाषा विश्नोई को गोल्डन अवार्ड मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के इंटरनैशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन कुलभूषण मित्तल, इंदौर, प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल,भीलवाड़ा उपप्रांतपाल लायन श्याम सुन्दर मंत्री, उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन बी वी माहेश्वरी, लायन अरविंद शर्मा, लायन अनिल नाहर, लायन जेठमल गहलोत, लायन सुधीर सोगानी, लायन सतीश बंसल भी मंचसीन थे। इस अवसर पर पूरे प्रांत के लगभग 150 से अधिक क्लब्स के 600 से भी अधिक प्रतिनिधि, सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में क्लब के 14 मेंबर शामिल हुए। लायन प्रमिला राठौड़, लायन कला चौहान, लायन प्रतिभा विश्वा, लायन सीमा शर्मा, लायन जागृति केवलरामानी लायन सुनीता शर्मा, लायन मंजू बाला गुप्ता, लायन सुशील राठौड़ भी उपस्थित थी।