विमल जोला/निवाई। आर्यिका विज्ञाश्री माताजी की प्रेरणा से महिला मण्डल के द्वारा निर्वाण नगर स्थित विज्ञा प्रांगण पर भगवान नेमिनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस धूमधाम से मनाया जिसमें संगीतमय भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ महावीर प्रसाद जैन हितेश कुमार छाबड़ा ने भगवान आदिनाथ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। अनुष्ठान मे गायक विमल जौंला सोभागमल सोगानी एवं विमल सोगानी ने संगीतमय णमोकार मंत्र की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान गायिका कोमल जैन पिंकी कठमाणा शशी सोगानी अनिता गोयल सहित अनेक महिलाओं ने संगीतमय भक्तामर स्तोत्र पाठ एवं भजन कीर्तन आयोजित किए गए। कार्यक्रम मे मंगलाचरण शकुंतला छाबड़ा पिंकी जैन यामिनी जैन वर्षा जैन वंशिका जैन अवनी जैन एवं अनवि जैन ने सामूहिक नृत्य के साथ किया। जौंला ने बताया कि श्रद्धालुओं ने रिद्धि मंत्रों से 48 दीपकों को भक्तामर श्लोकों से मण्डप पर समर्पित किए गए। कार्यक्रम का संचालन विमल जौंला ने किया। जौंला ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं ने अपने मुखारविंद से भक्तामरजी का उच्चारण करते हुए सम्यग्दर्शन सम्यक ज्ञान एवं सम्यक चारित्र के दीपक समर्पित किए। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भगवान नेमिनाथ की पूजा अर्चना कर पंचपरमेष्ठी एवं भगवान आदिनाथ जी की आरती की। इस अवसर पर मयंक जैन देवांश जैन उर्मिला सोगानी बीना जैन साक्षी जैन बबीता जैन सुनील भाणजा नवरत्न टोंग्या त्रिलोक रजवास सहित अनेक लोग मौजूद थे।