जयपुर। पहल थियेटर एण्ड पर्सनल्टी डवलपमेंट वर्कशॉप के समापन कार्यक्रम “मुट्ठी में आकाश” के पोस्टर का विमोचन आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज के सानिध्य में किया गया। श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति त्रिशला महिला संभाग दुर्गापुरा की अध्यक्षा श्रीमती चन्दा सेठी ने बताया कि अरिहन्त नाट्य संस्था द्वारा प्रस्तुत ARL प्रेजेन्ट्स पहल थियेटर एवं पर्सनल्टी डवलपमेंट वर्कशॉप, प्रमोटेड बॉय RK मार्बल्स ग्रुप, का समापन कार्यक्रम दिनांक 29 व 30 जून को सायं 7.15 बजे महावीर स्कूल, सी-स्किम में लगभग 200 बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उक्त कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन श्री दिगम्बर जैन मंदिर,चन्द्रप्रभ जी के मन्त्री राजेन्द्र काला कार्यक्रम निर्देशक अजय जैन मोहनबाड़ी, त्रिशला सम्भाग मन्त्री रेणु पांड्या महिला प्रकोस्ठ मन्त्री रानी सौगाणी, सुनीता पांड्या, रितु चान्दवाड़, महिला मंडल अध्यक्ष रेखा लुहाड़िया, मनोज सौगाणी एव्ं समाज के अन्य श्रेष्ठिगण कि उपस्थिति में किया गया। साथ ही सम्पूर्ण कार्यक्रम का निर्देशन कर रहे अजय जैन मोहनबाड़ी ने बताया कि जयपुर शहर में अत्यधिक चर्चा का विषय बनी ARL प्रेजेन्ट्स पहल थियेटर एवं पर्सनल्टी डवलपमेंट वर्कशॉप, प्रमोटेड बॉय RK मार्बल्स ग्रुप, के समापन पर दिनांक 29 व 30 जून को सायं 7.15 लगभग 200 बच्चे अपना हुनर, अपना टेलेंट, अपना जोश और अपना डवलपमेंट दर्शाएंगे। कार्यशाला के दौरान एक महीने में इन बच्चों ने एक्टिंग स्किल्स, डांसिंग स्किल्स डवलप की उसे सोसाइटी के सामने रखते हुए ये बच्चे सामाजिक सब्जेक्ट्स के लगभग 9 नाटकों का मंचन करेंगे जिन्हें टीचर्स ने इन्ही बच्चों के द्वारा इन्हीं की सोच को आगे बढ़ाते हुए इनसे तैयार करवाएं हैं जिसके अंतर्गत 29 जून को 5 नाटकों का मंचन होगा व 4 धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस होगी एवं 30 जून को 4 नाटक प्रस्तुत किये जायेंगे व 5 सेंटर्स अपनी डांस प्रस्तुति देंगे। बच्चों को इस दौरान मंगलाचरण भी तैयार कराया गया है जिसकी प्रस्तुति दुर्गापुरा व मंगल विहार के बच्चे देंगे। इसके साथ ही इस एक महीने में उन्होंने आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग एंड पेंटिंग में जो कुछ भी सीखा, समझा और बनाया, वो सभी क्रिएटिव वर्क की एक्ज़ीबिशन 29 जून को लगाई जाएगी।
गौरतलब है कि अरिहंत नाट्य संस्था द्वारा पहल थियेटर एवं पर्सनल्टी डवलपमेंट कार्यशाला में जयपुर के श्री दिगम्बर जैन मन्दिर चन्द्र प्रभ जी दुर्गापुरा, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर थड़ी मार्केट मानसरोवर, श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर विवेक विहार, अनुप्रिया बुटीक महेश नगर, बिकन पब्लिक स्कूल मुरलीपुरा, आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मंगल विहार व धूप छाँव फाउन्डेशन के 7 सेंटर्स पर लगभग 250 बच्चों ने एक महीने तक ड्रामा, डांस, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, ऑब्जर्वेशन, स्पोंटेनियस, डिक्शन, इम्प्रोवाइजेशन, टीम वर्क, लीडरशिप, लिसनिंग, कम्युनिकेशन जैसे लगभग 23 सब्जेक्ट्स लगभग 15 बेहतरीन टीचर्स द्वारा बहुत ही बेहतर तरीके से और जोश उमंग उत्साह से सीखे।