तप त्याग को समर्पित करें चातुर्मास: साध्वी धर्मप्रभा
चैन्नई। जैन धर्म एवं भगवान महावीर स्वामी के जयकारों के बीच हजारों श्रावक- श्राविकाओं की मौजूदगी में महासती धर्मप्रभा स्नेहप्रभा आदि ठाणा 2 का सोमवार को एस.एस. जैन भवन साहुकार पेट चैन्नई मे चातुर्मासिक प्रवेश हुआ । तैरापथ सभा भवन से भव्य शोभा यात्रा जय जयकारों के नारों से मुख्य मार्गों को गुंजायमान करते हुये आगे बढ़ रही थी। महिला मंडल की बहने अष्ट मंगल,चवदह स्वप्न एवं कलश लिए हुये साथ- साथ चल रही थी । सबसे आगे जैन युवा साथी मोटर साईकिल पर जैन ध्वज लिये हुये मंगल प्रवेश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। शोभा यात्रा के दौरान आबाल वृध्द नर नारी एवं बच्चो मे उत्साह हर्ष एवं जोश देखने लायक था।प्रवेश के प्रश्चात शोभा यात्रा धर्मसभा के रूप मे परिर्वतित हुई। एस. एस. जैन भवन साहूकार पेट श्री संघ के अध्यक्ष अजितराज कोठारी, महावीरचन्द सिसोदिया, माणकचन्द खाबिया, उत्तमचन्द श्रीश्रीमाल, एम पदमचन्द ललवानी, हस्तीमल खटोड़, सुरेशचन्द डूंगरवाल, एम पदमचंद सिंघवी, शांतिलाल दरड़ा, देवराज लुणावत, महामंत्री सज्जनराज सुराणा, अशोक कांकरिया, मोतीलाल ओस्तवाल, रमेश कुमार दरड़ा, पी महावीर कोठारी, जितेंद्र भंडारी,सुरेश कांकरिया, बादलचन्द कोठारी, भरत नाहर, शम्भू कावड़िया चातुर्मास प्रवेश के चैयरमैन मंगलचन्द खारीवाल आदि सभी पदाधिकारियों के अलावा श्री एस एस जैन संस्कार मंच, श्री दक्षिण भारत स्वाध्याय संघ, श्री एस एस जैन युवक संघ, श्री महावीर महिला युवती मंडल, श्री जय संस्कार महिला मंडल, श्री एस एस जैन संस्कार मंच महिला शाखा के साथ सभी श्रावक श्राविकाओ ने साध्वी मंडल की अगवानी करते हुये अभिनन्दन किया।
समारोह के मुख्यअतिथि सुनिल खेतपालिया पप्पू सा लूणिया तथा चातुर्मास के प्रमुख लाभार्थी मोहनलाल गढ़वाणी तथा चातुर्मास प्रवेश के लाभार्थी देबीलाल रांका मरूधर केसरी दरबार के उद्घाटनकर्ता राजेन्द्र कुमार सिंघवी आदि सभी को साहूकार पेट जैन संघ के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का शॉल माला मोमेंटो देकर अभिनंदन किया गया । इसदौरान महासती धर्मप्रभा ने कहा की चातुर्मास मे साधना आराधना करने वाला प्राणी शास्वत सुख की प्राप्ति तो करता ही अपने जीवन का अभ्युदय करके परमात्मा को प्राप्त कर सकता है वह तभी संभव हो पाएगा जब व्यक्ति निस्वार्थ भावो से चातुर्मास मे तप त्याग के साथ धर्म आराधना मे संलग्न होकर साधना करेगा तथा चातुर्मास मे सम्प सहयोग संघठन मजबूत होगा तभी यह चातुर्मास मंगलमय व सफल बन पाएगा
साध्वी स्नेहप्रभा ने बताया कि दिनांक 2 जुलाई से चातुर्मास सभी कार्यक्रम प्रारंभ होगे। जिसमे प्रवचन प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक रहेंगा ।