जयपुर। जैन धर्म में 22 वें तीर्थकर भगवान नेमीनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याण महोत्सव सोमवार को बापू नगर के पंडित टोडरमल स्मारक भवन के पंचतीर्थ जिनालय पर धूम धाम से मनाया गया। प्रातः काल की मंगल बेला में सीमंधर जिनालय में नित्य अभिषेक के बाद पंचतीर्थ जिनालय में चारों दिशाओं में स्थित भगवान नेमीनाथ स्वामी की भव्य खडगासन प्रतिमा के अभिषेक हीरा चन्द बैद, पवन बज, नवीन जैन व एस. के. जैन ने किये। पंडित जिनेन्द्र शास्त्री के साथ में सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से निर्वाणकाण्ड भाषा का पाठ करके मोक्ष कल्याणक का अर्घ्य के उच्चारण के साथ निर्वाण लड्डू चढ़ाया। भगवान नेमीनाथ स्वामी के जयकारों से समूचा स्मारक भवन गुंजायमान हो गया। वीतराग विज्ञान महिला मण्डल की अध्यक्ष सुशीला जैन अलवर वाली एवं कार्याध्यक्ष प्रमिला जैन के साथ महिला मण्डल की सदस्यों ने मोक्ष कल्याणक महोत्सव में बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। समारोह में गांधी नगर के दिलिप जैन, सुधीर जैन, मूल चन्द छाबड़ा, बापू नगर के कैलाश बक्शी, मंयक बैद व भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। संयोजक हीरा चन्द बैद के निर्देशन में सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुए।