जयपुर. शाबाश इंडिया। श्री दिगंबर जैन मंदिर नेमीनाथ जी (सावंला जी) आमेर, जयपुर मे 22वें तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 श्री नेमीनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस परम पूज्य 108 उपाध्याय श्री उर्जयन्त सागर जी मुनिराज के पावन सानिध्य में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मूलनायक 1008श्री नेमीनाथ भगवान जी का अभिषेक तथा शांति धारा के उपरांत पूजा अर्चना के साथ निर्वाणकाण्ड भाषा बोलकर मोक्षकल्याणक का निर्वाण लाडू व अर्घ चढ़ाये गये। कार्यक्रम में पूज्य उपाध्यायश्री संकटहरण पार्श्वनाथ मंदिर आमेर से बैण्ड वाजे के साथ जुलूस के रूप में सावंलाजी मंदिर पहुचे। प्रवेश द्वार पर अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, कोषाध्यक्ष विवेक काला व अन्य साधर्मी लोगों ने उपाध्याय श्री का पाद प्रक्षालन कर आरती की। इस अवसर पर नेमीनाथ साँवलाजी (आमेर)ट्रस्ट एवं अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल संयुक्त मंत्री उमरावमल संघी, कोषाध्यक्ष विवेक काला, सदस्य एन.के.सेठी, प्रदीप कुमार जैन, रूपिन काला, क्षेत्र के अन्य मन्दिरान् समिति के सदस्य योगेश टोडरका, प्रदीप ठोलिया, सुरेश जैन (बांदीकुई) सहित राजेंद्र पापडीवाल, दौलत जैन, धनु कुमार जैन, गजेन्द्र बोहरा, कमल डंडियां, मनोज पापडीवाल ,प्रमोद बाकलीवाल, कमल पंसारी, अरुण जैन, संजय जैन, एवं काफी संख्या में साधर्मी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि श्री दिगंबर जैन मंदिर नेमीनाथ जी (सांवला जी) आमेर के प्रबंधकर्ता, प्रबन्ध कारिणी कमेटी दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी है।