जयपुर। अष्टान्हिका महापर्व आषाढ़ शुक्ला अष्टमी के अवसर पर अभिषेक शांति धारा और भगवान नेमीनाथ जी के मोक्ष कल्याणक पर दुर्गापुरा में मोक्ष कल्याणक अर्घ्य मुनि श्री 108 सर्वानन्द जी ससंघ सनिध्य में नेमीनाथ भगवान का निर्वाण लड्डू चढ़ाया। श्री दिगम्बर जैन मंदिर चन्द्रप्रभ जी दुर्गापुरा जयपुर में आषाढ़ शुक्ला अष्टमी सोमवार दिनांक 26 जून भगवान नेमीनाथ जी के मोक्ष कल्याणक दिवस पर अभिषेक शांतिधारा की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश चन्द जैन चांदवाड़ एवं मंत्री राजेन्द्र कुमार जैन काला ने बताया कि प्रसिद्ध दिगम्बर जैन आचार्य 108 वसुनंदी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि सर्वानंद महाराज, मुनि श्री जिनानन्द जी एवं मुनि श्री पुण्यानन्द जी महाराज ससंघ का प्रताप नगर सेक्टर 3 से सोमवार दिनांक 26 जून को प्रातः 5.30 विहार कर प्रातः 6.30 बजे दुर्गापुरा में गाजे बाजे के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ। अभिषेक शांति धारा के पश्चात भगवान नेमीनाथ जी के मोक्ष कल्याणक दिवस पर श्रद्धालुओं ने मोक्ष कल्याणक का अर्घ्य चढ़ाया।उपस्थित धर्मानुरागी बन्धुओं ने मुनि संघ के प्रवचन का लाभ लिया।
राजेन्द्र कुमार जैन