आर्यिका ससंघ के पावन सानिध्य में हुआ पोस्टर का विमोचन
फागी। पांच पंचकल्याणक एवं णमोकार महामंत्र जाप्यानुष्ठान से गुंजायमान फागी की पावन धरा पर तीसरी बार परम पूज्या आर्यिका श्रुतमति माताजी, सुबोध मति माताजी ससंघ का 49 वां पावन वर्षा योग 2023 एवं मंगल कलश स्थापना 2जुलाई 2023 को हर्षोल्लास से संपन्न होगा। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि उक्त कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आर्यिका संघ के पावन सानिध्य पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आज भव्यता के साथ हुआ । गोधा ने अवगत कराया कि 2 जुलाई को कार्यक्रम में प्रातः पंचामृत अभिषेक शांतिधारा के बाद सोहनलाल, महावीर प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, सुकुमार झंडा ध्वजारोहण कर शुभारंभ करेंगे। त्रिलोक चंद जैन -श्रीमती मैना देवी पीपलू वाले चित्र अनावरण, श्रीमती शोभाग देवी धर्म पत्नी स्व. श्री प्रेमचंद जी, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, बावड़ी वाले परिवार दीप प्रज्वलन करेंगे। मोहनलाल- श्रीमती संतरा देवी, कमलेश कुमार, महेश कुमार, आशुतोष झंडा परिवार ने पत्रिका पुण्यार्जक बन कर धर्म लाभ प्राप्त किया।
गोधा ने अवगत कराया कि इसी कड़ी में 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा, 4 जुलाई को वीर शासन जयंती का कार्यक्रम भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। उक्त सभी कार्यक्रम आर्यिका स संघ के पावन सानिध्य में प्रतिष्ठा आचार्य कुमुद सोनी अजमेर के दिशानिर्देश में विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा संगीतकार साक्षी जैन प्रताप नगर सांगानेर की स्वर लहरियों के बीच सम्पन्न होगा। उक्त कार्यक्रम में समाज के कैलाश कलवाड़ा, मोहनलाल झंडा, सोहन लाल झंडा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, रामेश्वर कलवाड़ा, महेंद्र बावड़ी, सत्येन्द्र कुमार झंडा, कमलेश कुमार चौधरी, विनोद कुमार कलवाड़ा, पारस मोदी , विनोद मोदी, बन्टी पहाड़िया, त्रिलोक पीपलू तथा चातुर्मास समिति के अध्यक्ष अनिल कठमाना, उपाध्यक्ष सुरेंद्र बावड़ी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार जैन मंडावरा, मंत्री मितेश लदाना उपस्थित थे। उक्त सभी कार्यक्रम सकल दिगम्बर जैन समाज के सहयोग से पावन वर्षा योग समिति 2023 की अगुवाई में होंगे।