श्रीसंघ ने की चातुर्मास प्रवेश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां
सुनील पाटनी/भीलवाड़ा। धर्मनगरी भीलवाड़ा के चन्द्रशेखर आजादनगर स्थित स्थानक रूप रजत भवन में वर्ष 2023 का चातुर्मास करने जा रहे मरूधरा मणि महासाध्वी श्री जैनमतिजी म.सा. की सुशिष्या मरूधरा ज्योति महासाध्वी इन्दुप्रभाजी म.सा., आगम मर्मज्ञ डॉ. श्रीचेतनाजी म.सा., मधुर व्याख्यानी डॉ. दर्शनप्रभाजी म.सा., तत्वचिंतिका डॉ. समीक्षाप्रभाजी म.सा., आदर्श सेवाभावी दीप्तिप्रभाजी म.सा. एवं नवदीक्षिता हिरलप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा 6 का चातुर्मासिक मंगलप्रवेश बुधवार 28 जून को होगा। चातुर्मास आयोजक श्री अरिहन्त विकास समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सुकलेचा ने बताया कि रूप रजत विहार में भव्य गरिमापूर्ण चातुर्मासिक प्रवेश के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। चातुर्मासिक मंगल प्रवेश जुलूस बुधवार सुबह 7.15 बजे कमला विहार स्थित श्री कुंदनमल, नवरतनमल, गोविन्दसिंह, अनमोल बाफना के निवास सी-15 से शुरू होकर चन्द्रशेखर आजादनगर स्थित रूप रजत विहार पहुचेंगा। यहां सुबह 9 बजे से धर्मसभा शुरू होंगी। श्रीसंघ के मंत्री सुरेन्द्र चोरड़िया ने बताया कि पूज्य रूप रजत विहार में पहली बार चातुर्मास को लेकर पूरे क्षेत्र के श्रावक समाज में उत्साह का माहौल है और चातुर्मास के दौरान जिनशासन की भावना के अनुरूप नियमित प्रवचन व विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। चातुर्मास का विधिवत आगाज 2 जुलाई से होगा। चातुर्मासिक अवधि में प्रतिदिन प्रातः 8.45 से 10 बजे तक प्रवचन एवं दोपहर 2 से 3 बजे तक नवकार महामंत्र का जाप होगा। युवक मंडल के सदस्य भी चातुर्मास सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए है।
न्यू आजादनगर स्वाध्याय भवन में मंगलवार का प्रवचन
मरूधरा ज्योति महासाध्वी इन्दुप्रभाजी म.सा., आगम मर्मज्ञ डॉ. श्रीचेतनाजी म.सा., मधुर व्याख्यानी डॉ. दर्शनप्रभाजी म.सा., तत्वचिंतिका डॉ. समीक्षाप्रभाजी म.सा., आदर्श सेवाभावी दीप्तिप्रभाजी म.सा. एवं नवदीक्षिता हिरलप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा 6 का 27 जून मंगलवार का प्रवास न्यू आजादनगर स्थित स्थानक में रहेगा। यहां सुबह 9 से 10 बजे तक प्रवचन होंगे। प्रवचन के बाद दोपहर में साध्वीवृन्द यहां से विहार कर कमला विहार स्थित बाफना निवास सी-15 पर पहुंच जाएंगे। यहीं से बुधवार सुबह चातुर्मासिक मंगल प्रवेश जुलूस शुरू होगा।