Sunday, September 22, 2024

सेवा में प्रतिस्पर्धा और सम्मान का गुलदस्ता है ‘उपहार’

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 का आभार प्रदर्शन समारोह आज

उदयपुर। रोटरी क्लब उदय की मेजबानी में रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3054 का वर्ष 2022-23 का आभार प्रदर्शन समारोह ‘उपहार’ शनिवार सुबह 11 बजे कोड़ियात रोड़़ स्थित होटल रमाड़ा में आयोजित होगा। इसमें राजस्थान एवं गुजरात के 500 से अधिक रोटरी सदस्य भाग लेंगे। वर्ष 2022-23 के दौरान सदस्यों द्वारा किये सेवा कार्यो को लेकर समारोह में विभिन्न केटेगरी में 750 से अधिक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने बताया कि देश में कोई भी आपदा हो भूकंप हो सुनामी हो या कोई सामुदायिक कार्य हो रोटरी सब में आगे रहता है। कच्छ भुज में जब भूकंप की त्रासदी हुई तब उन्हें फूड पैकेट्स भी उपलब्ध कराने तथा उनके पुनर्वास में भी अपना अहम योगदान दिया। कोरोनाकाल में भी रोटरी की सेवा और भारत को पोलियो मुक्त करने में रोटरी ने अहम भूमिका किसी से छिपी नहीं है। सहायक प्रान्तपाल डॉ. ऋतु वैष्णव ने बताया कि रोटरी अपने विभिन्न क्लबों के माध्यम से उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में भी कई महंगी मशीनें और उपकरण प्रदान कर चुका है। उनसे आज संभाग के मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। पिछले दिनों नारायण सेवा संस्थान में भी उन्होंने एक मशीन भेंट की थी जो दिव्यांगों के उपकरण बनाने में काम आ रही है। क्लब अध्यक्ष नवीन वैष्णव ने अवॉर्ड सेरेमनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोटेरियंस द्वारा सेवा के क्षेत्र में किए गए सर्वश्रेष्ठ कार्यों की उपलब्धि को लेकर यह अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। अवॉर्ड सेरेमनी उपहार में गोल्ड मेडल भी प्रदान किए जाएंगे। डॉ. सीमासिंह ने अवार्ड चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हर रोटेरियंस का ऐसे अवार्ड लेना गौरव का विषय होता है। इस अवसर पर पूर्वाध्यक्ष राजेश चुघ, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. विजय पुरोहित, क्लब अध्यक्ष नवीन वैष्णव, सचिव सरिता सुनेरिया, शालिनी भटनागर, क्लब की जीएसआर डॉ. सीमासिंह मौजूद थे।

रिपोर्ट फोटो राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article