25 को दीप अर्चना होगी तथा 26 को निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा
जयपुर। जनकपुरी ज्योतिनगर जैन मन्दिर में मूल नायक भगवान नेमिनाथ का निर्वाणोत्सव श्रद्धा व भक्ति के साथ ज़ोर शोर से मनाया जायेगा। दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन रविवार को शाम निर्वाण की पूर्व संध्या में आरती के बाद 24 तीर्थंकर की 24 दीपक से 143 पद्य महा अर्चना की जाएगी। दूसरे दिन आषाढ़ शुक्ला अष्टमी सोमवार को प्रातः मूल नायक जैन धर्म के बाइसवें तीर्थंकर नेमि नाथ के अभिषेक के बाद वृहद् शान्ति धारा की जाएगी। इसके बाद प. चीकू भैया के सानिध्य में भगवान नेमिनाथ की अष्ट द्रव्य से भक्ति के साथ पूजन की जाएगी तथा निर्वाण काण्ड का वाचन कर जयकारों के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। शाम को नेमिनाथ की आरती होगी। सभी कार्यक्रम में समाज, प्रबन्ध समिति, महिला मण्डल व युवा मंच सहित सभी की सहभागिता रहेगी।