धुलियान। राष्ट्रसंत गणाचार्य आचार्य विराग सागर जी महाराज की सुशिष्या आर्यिका गुरु माँ 105 विन्ध्यश्री माताजी ससंघ का धुलियान पश्चिम बंगाल में गाजे वाजे के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ। जिसमें मुर्शिदाबाद जिला के हर गांव के श्रद्धालू उपस्थित थे। मुर्शिदाबाद जिला के 9 गांव एकसूत्र से जुड़े हुए है जहा रात्रि विवाह व मृतक भोज व भेंट वर्जित है तथा साधु-संत की आवागमन की रुप-रेखा जिला कमेटी पर निर्भर है, जिला समाज का मिटिंग के बाद दोपहर को जिला समाज सम्मिलित होकर धुलियान में चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट किए, इसके बाद संघ की आर्यिका विद्वतश्री माताजी का 22वां गुरु उपकार दिवस मनाया गया। आर्यीका संघ का डिमापुर, आसाम, उत्तर बंगाल आदी धर्म प्रभावना कर मुर्शिदाबाद जिला के धुलियान पर मंगल प्रवेश हुआ है। आखिरकार आर्यिका विन्ध्यश्री माताजी से धुलियान में चातुर्मास की स्वीकृति प्राप्त हो गया है, चातुर्मास कलश स्थापना सम्भवत: 4 जुलाई 23 को होगा।
संजय कुमार जैन बड़जात्या, धुलियान मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल