वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छाबड़ा सहित जैन बन्धुओं ने कानोता में लिया आशीर्वाद
रविवार को हवामहल से होगा भट्टारक जी की नसियां में भव्य मंगल प्रवेश
जयपुर। पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता गणाचार्य पुष्पदंत सागर महाराज के सुयोग्य शिष्य आचार्य 108 सौरभ सागर महाराज का शुक्रवार,23 जून को प्रातः7.00 बजे आगरा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरि पर भव्य मंगल प्रवेश होगा। इस मौके पर क्षेत्र कमेटी सहित श्रद्धालुओं द्वारा भव्य अगवानी की जाएगी। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इससे पूर्व आचार्य श्री आगरा से लंबा विहार करते हुए गुरुवार को प्रातः जयपुर के आगरा रोड पर कानोता कस्बे में पहुंचे जहां जैन बंधुओं ने कृष्णा वृंदावन गार्डन पर भव्य अगवानी व अभिनंदन किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं चूलगिरि अतिशय क्षेत्र के संरक्षक प्रवीण चन्द्र छाबड़ा एवं राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, सुनील साखूनिया सहित कई गणमान्य श्रेष्ठीजनों,चौमूं बाग, चित्र कूट कालोनी के श्रद्धालुओं ने आचार्य श्री के दर्शन लाभ लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुदेव सौरभ सागर महाराज शुक्रवार,23जून को प्रातः 4.30 बजे आचार्य श्री कृष्णा वृंदावन गार्डन से चूलगिरि अतिशय क्षेत्र के लिए मंगल विहार करेंगें। आचार्य श्री खानियां में संघीजी की नसियां,राणा जी की नसियां के दर्शन करते हुए चूलगिरि पर्वत पर पहुंचेंगे जहां क्षेत्र कमेटी एवं सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा भव्य अगवानी की जाएगी। चूलगिरि पर आहार चर्या के बाद सामायिक, सायंकाल गुरु भक्ति,आरती एवं रात्रि विश्राम के आयोजन होंगे। आचार्य श्री का शनिवार, 24 जून को प्रातः मोहनबाडी के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश होगा। रविवार,25 जून को प्रातः 6 बजे आचार्य श्री मोहनबाडी से मंगल विहार कर प्रातः 7.15 बजे बड़ी चौपड़ पर हवामहल पहुंचेंगे जहां से भट्टारक जी की नसियां के लिए मंगल प्रवेश जुलूस रवाना होगा। भट्टारक जी की नसियां में आचार्य श्री के सानिध्य में धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा।अन्त में समाज बन्धुओं का वात्सल्य सहभोज रखा गया है। आचार्य श्री का 2023 का मंगलमय चातुर्मास जयपुर के दक्षिण संभाग प्रताप नगर के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 8 में होगा। आचार्य श्री भट्टारक जी की नसियां से बापूनगर, दुर्गापुरा, सूर्य नगर तारों की कूंट होते हुए बुधवार ,28 जून को सांगानेर थाना सर्किल स्थित चित्रकूट कालोनी के श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचेंगे। जहां से गुरुवार,29 जून को प्रातः विशाल जुलूस के साथ प्रतापनगर के सैक्टर 8 स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश होगा। रविवार 2 जुलाई को आचार्य श्री का चातुर्मास मंगल कलश स्थापना का समारोह होगा जिसमें पूरे देश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल होंगे।