भारत के मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य न्यायाधीश एवं वरिष्ठ अधिवक्ता भी शामिल हुए
नई दिल्ली। अजय कुमार जैन, अधिवक्ता, योगा वैलनेस इंस्ट्रक्टर एवं अरहम ध्यान योग ट्रेनर , जो झुमरीतिलैया निवासी ओर दिल्ली के प्रवासी ही, जूम एप के माध्यम से अभी तक नियमित, निशुल्क और निरंतर करीब सवा 3 साल में 1200 से ज्यादा क्लासेस ले चुके हैं ।यह क्लास 25 मार्च 2020 को जब भारत में लॉकडाउन शुरू हुआ था तभी से गुरुदेव मुनि श्री प्रणम्य सागरजी महाराज के आशीर्वाद से यह ऑनलाइन अरहम ध्यान योग की क्लास25 मार्च 2020 से नियमित निशुल्क और निरंतर चली आ रही है। 21 जून 20 23 को 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन के माध्यम से अजय कुमार जैन ने विशेष क्लास ली जिसमें देश -विदेश से अनेक लोगों ने भाग लिया इस क्लास के माध्यम से हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ, मानसिक लाभ और आध्यात्मिक लाभ मिला है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में अजय कुमार जैन ने इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया के ऑफिसर्स के लिए भी योगा सेशन कराया। अजय कुमार जैन मिनिस्ट्री ऑफ आयुष से सर्टिफाइड योगा वैलनेस इंस्ट्रक्टर है और इनका नामका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ है और उनको इंडियन अचीवर्स अवार्ड, ग्लोबल वैलनेस फोरम टॉप 10 बेस्ट परफारमेंस अवॉर्ड, एवं ग्लोबल वैलनेस एंबेसडर अवार्ड, 2022 भी मिल चुका है।
कोडरमा मीडिया प्रभारी जैन राज कुमार अजमेरा