सूरत। महावीर इंटरनेशनल साउथ-वेस्ट सूरत शाखा द्वारा विश्व योग दिवस पर वेसु स्थित शांतम में योग शिविर का आयोजन किया गया। जनकारी देते हुए शाखा के सचिव वीर नरेश अब्बानी ने बताया कि योग शिविर की शुरुआत प्रार्थना से हुई। प्रेक्षा ध्यान प्रशिक्षिका वीरा चंद्रकला जैन ने प्रेक्षा ध्यान कराते हुए ध्यान के महत्व को समझाया। तत्पश्चात चेयरमैन वीर अजय बरडिया ने योग का महत्व और संस्था के आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया। मुख्य अतिथि डॉ. टक्कर योग की उपयोगिता के बारे में बताया। विशेष अतिथि डॉ. गौरव शाह ने प्रतिदिन योग करने सलाह दी और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। योगाचार्य सत्यम जी ने योग की विभिन्न क्रियाएं कराई और उनके साथ आए उनके शिष्य ने योग की अलग-अलग मुद्राओं से अवगत करा कर वहां मौजूद योग प्रेमियों को आश्चर्यचकित कर लाभान्वित किया। इस अवसर पर साउथ-वेस्ट शाखा के संस्थापक चेयरमैन वीर राजेश बोथरा, पूर्व चेयरमैन वीर प्रदीप गुजरानी, वीर सुशील लूणिया भी मौजूद थे। वीर रणजीत जैन ने योग शिविर में उपस्थित योग प्रेमियों के प्रति व शांतम टीम के प्रति आभार प्रकट किया।