Sunday, September 22, 2024

ज्ञानतीर्थ पर होगी 23 जून को जैनेश्वरी मुनि दीक्षा

आगरा के नवीन पूणारावत बनेंगे दिगम्बर जैन संत

मनोज नायक/मुरैना। श्री ज्ञानतीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर में प्रथमबार 23 जून को जैनेश्वरी दिगम्बर मुनि दीक्षा होने जा रही है। ज्ञानतीर्थ आराधक महा परिवार की ओर से प्रदत्त जानकारी के अनुसार छाणी परंपरा के षष्ट पट्टाचार्य सराकोद्धारक समाधिस्थ आचार्य 108 श्री ज्ञानसागर जी महाराज के प्रभावक शिष्य सप्तम पट्टाचार्य 108 श्री ज्ञेयसागर जी महाराज के करकमलों द्वारा संघस्थ ब्रह्मचारी नवीन भैयाजी आगरा जैनेश्वरी दिगम्बर मुनि दीक्षा ग्रहण करेंगे। ज्ञानतीर्थ की पावनधरा पर प्रथमवार होने जा रही दिगम्बर मुनि दीक्षा के पावन अवसर पर मुनिश्री 108 ज्ञातसागर जी महाराज, बा. ब्र. जयकुमार निशांत टीकमगढ़, नितिन भैयाजी खुरई, प्रदीप पियूष भैयाजी जबलपुर, संजय भैयाजी मुरैना, महावीर भैयाजी मुरैना, ब्र. ब. अनीता दीदी, मंजुला दीदी, ललिता दीदी अपना निर्देशन प्रदान करेंगी। श्री ज्ञानतीर्थ क्षेत्र पर आज 22 जून को दोपहर 03 बजे से दीक्षार्थी ब्र.नवीन भैयाजी की मेंहदी, हल्दी एवम गोद भराई के कार्यक्रम रखे गये हैं। दीक्षार्थी नवीन जैन मूलरूप से राजस्थान के राजाखेड़ा के निवासी हैं। वर्तमान में गुदड़ी मंसूर खां आगरा में निवासरत थे। जैसवाल जैन उपरोचियां समाज के पूणारावत गोत्रिय श्री नरेंद्र जैन सुषमा जैन के परिवार में आपका जन्म 1 दिसंबर 1981 को आगरा में हुआ था। आपकी लौकिक शिक्षा 12वीं तक है। आपके एक भाई और तीन बहिनें हैं। आपने 22 दिसंबर 2021 को आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत लेकर गृह त्याग किया था। वैराग्य के भाव उमड़े तो नवीन जैन ने पूज्य गुरुदेव श्री ज्ञेयसागर जी महाराज को श्रीफल अर्पित कर दिगम्बरी मुनि दीक्षा देने का निवेदन किया। पूज्य गुरुदेव ने उन्हें काफी समय तक अपने साथ रखकर संयम के मार्ग पर चलने का अम्यास कराया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article