श्रीमहावीरजी. शाबाश इंडिया। कस्बे के बालाजी मंदिर परिसर में रामदरबार प्राण प्रतिष्ठा एव रामकथा महोत्सव में बुधवार को रामकथा के शुभारंभ पर प्रात: विशाल कलश यात्रा आयोजित हुई जिसके सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर नगर परिक्रमा की। व्यास आरती भारद्वाज ने बताया कि बालाजी मंदिर के समीप सांस्कृतिक मंच के बुधवार को रामकथा शुभारंभ के अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें कस्बे की सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया। कलश यात्रा बालाजी मंदिर से शुरू देवनारायण मंदिर मिस्त्री मार्केट, बस स्टैंड मोदी कॉलोनी, मुख्य बाजार होकर कथा पांडाल में पहुँची जिसमें आगे-आगे बग्गी, ऊँटगाड़ी , घोड़ा उनके पीछे बालाजी भक्त मंडल के युवा श्रीराम के जयकारों कर साथ नृत्य कर रहे थे। परीक्षित आराम सिंह ने रामायण महाग्रथ व ठाकुरजी को गोलू सिघल ने सिर पर धारण किया।