Sunday, September 22, 2024

परवार महिला संगठन की गीष्मकालीन पहली मीटिंग संपन्न

राजेश जैन दद्दू/इंदौर। मस्ती और मनोरंजन के साथ, मैंगो कलर का ड्रेस अप और ग्रीष्मकालीन मनोरंजन संग मॉकटेल और कोल्ड ड्रिंक बनाओ प्रतियोगिता के साथ दिगंबर जैन परवार महिला संगठन की मीटिंग स्थानीय जबरी बाग नसिया में संपन्न हुई। कार्यक्रम की रंगारंग शुरूआत संयोजक गण श्रीमती बंदना और श्रीमती लक्ष्मी जैन के मंगलाचरण से हुई। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने स्टेज पर अनोखे अंदाज में अपना परिचय दिया एवं कैटवॉक करने के साथ समर सीजन के दौरान रखने वाली सावधानियों के लिए प्रेरक संदेश प्रस्तुत किए। इसमें सदस्यों द्वारा जल बचाने, पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने एवं समर सीजन में निज स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु धूप एवं लूं से बचें और खूब पानी पीने के संदेश आकर्षक तरीके से दिए। शानदार नृत्य प्रस्तुति के साथ-साथ मॉकटेल और ठंडे पेय पदार्थ बनाने की प्रतियोगिता भी संपन्न हुई । बने हुए पेय पदार्थों का सभी सदस्यों ने आनंद लिया और प्रतिभागियों की सराहना की। महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन ने बताया कि मॉकटेल एवं ठंडे पेय पदार्थ बनाओ प्रतियोगिता एवं समर क्वीन प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती प्रीति जैन एवं श्रीमती सोनाली बागड़िया द्वारा प्रथम स्थान श्रीमती सविता जैन मोदी, द्वित्तीय श्रीमती प्रियंका जैन एवं तृतीय पुरस्कार श्रीमती बरखा जैन को प्राप्त हुआ। समर क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रीमती वर्षा जैन द्वितीय पुरस्कार श्रीमती ज्योति जैन एवं तृतीय पुरस्कार श्रीमती रागिनी जैन को प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं सदस्यों ने तंबोला खेला एवं शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रश्मि जैन, लक्ष्मी जैन, अनुभा जैन, मंजू जैन, अर्चना जैन, शोभा जैन, नीलू जैन सरिता जैन सहित महिला संगठन की डेढ़ सौ से अधिक महिला सदस्य उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन संगठन की सचिव श्रीमती सारिका जैन ने किया एवं आभार श्रीमती अंजलि जैन ने माना। अंत में सुस्वादु भोजन के साथ मीटिंग संपन्न हुई।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article