Sunday, September 22, 2024

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का जलसेवा अभियान

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने की जलसेवा

गंगापुर सिटी। बारिश के मौसम के बावजूद रेलवे स्टेशन पर निशुल्क जलसेवा चालू रही। दर्जनों जलसेवको ने रेलवे स्टेशन पहुंच सोगरिया एक्सप्रेस ,नंदा देवी एक्सप्रेस, कोटा मथुरा पैसेंजर, देहरादून एक्सप्रेस,कोटा पटना एक्सप्रेस गाड़ियों पर रेल यात्रियों के लिए जल सेवा की। जल सेवा के संयोजक एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के रीजन उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि जल सेवा में गत दिवस अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई एवं जिला महिला इकाई के दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जल सेवा में सहयोग करने पहुंचे और अपने हाथों से रेल यात्रियों को जल पिलाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया । इस दौरान अंतरराष्ट्रीय महावैश्य सम्मेलन आलोक -अंजू मालधनी की ओर से एक- एक ट्रॉली वास्ते ₹5100- ₹5100 देने की घोषणा की गई।
जल सेवा में पधारे अतिथि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल महिला इकाई की जिला अध्यक्ष श्रीमती रीना पल्लीवाल अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष संजना मित्तल आलोक मालधनी ने उपस्थित जल सेवकों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जल सेवा में आकर हमें बड़े अद्भुत आनंद की प्राप्ति हुई है। अपने हाथों से प्यासे व्यक्ति को जल पिलाकर जल पीने वाले एवं जल पिलाने वाले दोनों व्यक्तियों को बहुत ही मन में शांति मिलती है। जैन सोशल ग्रुप का सामाजिक सरोकार से जुड़ा हुआ जल सेवा कार्य बेहतरीन एवं प्रशंसनीय है। आज गंगापुर सिटी का नाम जल सेवा के क्षेत्र में सब जगह चर्चित है। इस अवसर पर जल सेवा संयोजक नरेंद्र जैन नृपत्या एवं जल सेवा सह संयोजक धर्मेंद्र जैन पांड्या ने अतिथियों को ग्रुप द्वारा संचालित जलसेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इस जलसेवा के माध्यम से आज लोगों में मानव सेवा करने की प्रेरणा मिल रही है एवं आमजन भी समाज सेवा से जुड़ने लगे हैं।

रेलवे यूनियन के नेताओं का किया स्वागत
जल सेवा के दौरान नंदा देवी एक्सप्रेस से कोटा से दिल्ली की ओर जा रहे वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव एवं ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की जोनल सचिव महिला नेत्री कॉमरेड चंपा वर्मा का जल सेवकों ने माला पहना कर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। साथ ही कामरेड मुकेश गालव को गत दिनों जिनेवा में हुए 111वें अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में भारत की ओर से श्रमिकों का शानदार प्रतिनिधित्व करने के लिए बधाई दी। जल सेवा में सुरेंद्र कुमार मित्तल जिलाध्यक्ष, श्रीमती रीमा पालीवाल महिला जिलाध्यक्ष, श्रीमती संजना मित्तल अग्रवाल महिला सेवा समिति, अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार गुप्ता, आलोक मालवानी, अशोक अग्रवाल, रिंकू, अशोक कमालपुरा, लक्ष्मी गुप्ता, साक्षी गुप्ता, श्रीमती शिप्रा गोयल प्रदेश महामंत्री, अंजू माल धनी सहित कई पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पधार कर जल सेवा मे सहयोग किया। सभी अतिथियों का दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की ओर से रीजन उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन जलसेवा सह संयोजक धर्मेंद्र जैन पांड्या, सौरव गंगवाल, विजेंद्र कासलीवाल, राजेश गंगवाल, विनोद खंडेलवाल, वीरेंद्र आर्य, राजेश बंसल, बासुदेव बंसल, पूजा खंडेलवाल, प्रवीण कुमार, पूर्णिमा गोयल, रेनू आर्य, सुनीता जैन, महेंद्र सोनी, कुलदीप गौतम आदि ने माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article