Sunday, November 24, 2024

आचार्य सौरभ सागर महाराज काजयपुर जिलें की सीमा में हुआ प्रवेश

जैन बन्धुओं ने की भव्य अगवानी 25 को हवामहल से होगा भट्टारक जी की नसियां में भव्य मंगल प्रवेश

जयपुर। परम पूज्य गणाचार्य पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता पुष्पदंत सागर महाराज के सुयोग्य शिष्य आचार्य भगवन 108 सौरभ सागर महाराज ने आगरा से लंबा विहार करते हुए मंगलवार को प्रातः जयपुर जिले की सीमा में प्रवेश किया। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इस मौके पर गुरुदेव का जयपुर जिले की सीमा पर जैन बंधुओं ने जोरदार अगवानी व अभिनंदन किया। परम पूज्य गुरुदेव 108 सौरभ सागर महाराज का 2023 का मंगलमय चातुर्मास जयपुर के दक्षिण संभाग प्रताप नगर के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 8 में होने जा रहा है। परम पूज्य गुरुदेव का भव्य मंगल प्रवेश रविवार 25 जून को बड़ी चौपड़ पर स्थित हवा महल से विशाल लवाजमे के साथ जौहरी बाजार होता हुआ भट्टारक जी की नसिया में होगा ।
राजस्थान जैन युवा महासभा दक्षिण संभाग के अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया ने बताया है कि मंगलवार को मोहनपुरा में राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, जनकपुरी दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष पदम चन्द बिलाला,सचिन जैन कामा, शिखर चंद सारसोप, अतुल लवली मंगल, प्रमोद जैन बावड़ी, दुर्गा लाल नेता, महावीर जैन आवा, धर्म जैन परणा, धर्म जैन अलवर, मुकेश जैन, मनीष जैन सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा, दुर्गापुरा मंदिर प्रबंधकारिणी समिति, जनकपुरी दिगम्बर जैन मंदिर प्रबंधकारिणी समिति, चित्रकूट कालोनी दिगम्बर जैन मंदिर प्रबंधकारिणी समिति सहित अन्य मंदिरों की ओर से आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। सायंकाल आचार्य श्री की आरती एवं गुरुभक्ति में भी बडी संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हुए।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article