Saturday, September 21, 2024

दान देने से कोई गरीब नही होता: आर्यिकाश्री

वेदी प्रतिष्ठा में मंत्रोच्चार से अर्ध चढ़ाए

जयपुर। वरुण पथ मानसरोवर श्री दिगंबर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका 105 भरतेश्वरी माताजी ससंघ के सानिध्य व पंडित प्रद्युमन शास्त्री के निर्देशन में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के द्वितीय दिन प्रातः नित्यभिषेक, शांति धारा, के साथ याग मंडल विधान मे सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने संगीतमय पूजा के अर्ध समर्पित किए।चित्र अनावरण, पादप्रक्षालन कांता देवी – माणक चंद बड़जात्या लालसोट परिवार ने किया। इससे पूर्व आर्यिकाश्री ने प्रवचन में बताया कि दिया हुआ दान इस जन्म में कई गुना ही नहीं अगले भव में भी लौट कर मिलता है, दान देने से कोई गरीब नही होता। सुनील जैन गंगवाल ने बताया सांयकाल आरती व 48 दीपकों से ऋद्धि मंत्रो सहित भक्तामर अनुष्ठान किया गया जिसके पुण्यार्जक सुरेश चंद कनक लता जैन थे। सौधर्म इंद्र पुरन मल ललिता अनोपडा ने बताया कि कल वेदी निष्ठापन, विश्व शांति महायज्ञ, हवन एवम पूर्णाहूति होगी। समिति अध्यक्ष एम पी जैन, मंत्री जे के जैन ने बताया इस कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित वेदी में श्रीजी को विराजमान करने के साथ नवीन कार्यालय का भी उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान राजस्थान जैन सभा पूर्व अध्यक्ष कमल बाबू जैन, एस एफ एस के मंत्री सोभाग मल जैन, ज्ञान बिलाला, राजेंद्र सोनी, हेमेंद्र सेठी, सुनील गोधा, वीरेश जैन टी टी, अनिल दीवान, विमल बाकलीवाल, पदम चंद जैन, अजीत जैन, गिरीश जैन, सतीश कासलीवाल, निर्मल काला, निर्मल शाह, संतोष कासलीवाल, सुशीला टोंग्या, हिमानी जैन, वीणा जैन आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article