जयपुर। 18 जून रविवार को होटल ग्रैंड मैजेस्टिक, बनीपार्क में सुपर पावर भारत के बैनर तले बिज़नेट 2023 ( बिज़नेस नेटवर्किंग मीट ) का आयोजन किया गया। सेमिनार की आयोजक निशिता सुरोलिया एवं श्रीमती प्रियंका अग्रवाल ( पार्षद वार्ड 21, नगर निगम ग्रेटर, जयपुर ) ने बताया कि इन सेमिनार के माध्यम से उभरते हुए उद्यमियों को एक बेहतरीन मंच प्रदान किया गया, जिसके माध्यम से सभी उद्यमियों ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मार्केटिंग व सोशल नेटवर्किंग के माध्यम को समझ अपने बिज़नेस व स्टार्ट अप को नए आयाम व ऊंचाइयों पर कैसे पहुंचाये, इसके संदर्भ में अपने विचार साझा किए। सेमिनार के होस्ट व एंकर नीरज जैन ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य बड़े उद्योगों के साथ ही नए उद्यमियों को अपना स्टार्ट अप शुरू करने में मदद करना रहा। सेमिनार के टाइटल स्पॉन्सर प्रसिद्ध ज्वेलरी हाउस जवाहरात के श्री राम दयाल भड़ाया व हार्दिक भड़ाया थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने वक्ता, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक – डॉ. आशुतोष पंत, श्रीमती शिखा पंत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाज सेवी व उद्योगपति – प्रेम गोयल, समाजसेवी व जाने माने पत्रकार- दीपेश अग्रवाल, जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष – सुभाष गोयल, स्टार हॉस्पिटल सांगानेर के निदेशक डॉ. राकेश केदावत, विनोद अग्रवाल, समाज सेविका श्रीमती राधिका अग्रवाल व नम्रता सुरोलिया आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।