Saturday, September 21, 2024

सिटिजन यात्रा क्लब ने जयपुर के आस पास के गांवों के जैन मंदिर के दर्शन कराये

जयपुर। सिटिजन यात्रा क्लब ने जयपुर के आस पास के गांवों के जैन मंदिर के दर्शन कराये । प्रात: 6 बजे दुर्गापुरा जैन मंदिर जी से सिटिजन यात्रा क्लब के 28 सदस्य दर्शन कर ऐसी बस से रवाना हुये। सर्व प्रथम आमेर स्थित बाहरली आमेर में नेमीनाथ भगवान के मंदिर पहुंचे। अभिषेक व शान्तिधारा की तथा पूजन पाठ आदि करके सभी ने जलपान किया और बराबर में चिंताहरण पार्वनाथ भगवान व पदमावति माताजी के भी दर्शन किए। वंहा से कूकस चन्द्र प्रभ भगवान के मंदिर के दर्शन किये व आगे अचरोल स्थित श्री देशभूषण आश्रम पहुंचे जहां पार्वनाथ भगवान के दर्शन कर पुण्यार्जन किया। बाहर बगीचे में देशभूषण महाराज व अन्य मूर्तियों के दर्शन व झरणें का वर्षा की उपहारों के बीच आनन्द लिया तथा वंहा से नटाटा के लिये रवाना हुये। नटाटा के अति प्राचीन मंदिर जी पहुच जीन प्रतीमाओं के दर्शन किये और आगे साइवाड पहुंचे। वंहा के विशाल शान्तिनाथ भगवान के मंदिरजी में भगवान शान्तिनाथ व अन्य प्राचीन प्रतिमाओं के दर्शन किए व कासलीवाल परिवार ने सभी दर्शनार्थी श्रावकों का स्वागत किया व सभी को जलपान कराया। सिटिजन यात्रा क्लब के संयोजक डां.एम.एल जैन “मणि “ने कासलीवाल परिवार का आभार व्यक्त किया। फिर जमवारामगढ पहुंचते ही तेेज वर्षा के छीटों ने सदस्यों का स्वागत किया ।रामगढ के ऊंचाई वाले मंदिरजी में पहुंच भक्तामर का पाठ किया व दर्शन किए। वंहा से सायपुरा के जैन मंदिरजी में पहुंचे व वंहा श्री महावीरजी तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने मंदिर की सुन्दर व्यवस्था कर रखी है। भगवान की प्रतिमाओं के दर्शन कर लांगडियावास के लिए रवाना हुये।फिर चावण्ड का मंड दर्शन करने पहुंचे,जंहा रतन लाल सोगानी मंदिर अध्यक्ष ने बहुत सुन्दर व्यवस्था कर रखी। सभी ने दर्शन किए व उनकी धर्मशाला में सुबह का स्वयं का भोजन किया।इस यात्रा में सुरेश-आभा गंगवाल, प्रेमचंद-कान्ता गंगवाल, एन के जैन-विनिया जैन, अशोक-उर्मीला कासलीवाल, राजकुमार-प्रेमलता जैन, रवि-सुशीला चांदवाड, अशोक-सुधा पाटनी, एम के जैन-उर्मीला जैन, डा.एम.एल जैन ” मणि “- डा. शान्ति जैन मणि(संयोजक), अरविंद-विनिता अजमेरा, प्रेमलता देवी, पदम पाटनी, नवरतन ठोलिया, वीणा जैन, स्नेहलता, विजिया जैन, मैना बडज्याता व मनोरमा पाटनी ने यात्रा का पुण्यार्जन किया। संयोजक डा. मणि व डा. शान्ति जैन मणि ने सबका आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article