जयपुर। वरुण पथ मानसरोवर श्री दिगंबर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका 105 भरतेश्वरी माताजी ससंघ के सानिध्य व पंडित प्रद्युमन शास्त्री के निर्देशन में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन मंत्रोचार द्वारा झंडारोहण के साथ घट–यात्रा के जुलूस का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाएं केसरियां कपड़ों में सिर पर जल का कलश लिए व पुरुष सफेद कपड़ों में बैंड बाजों के साथ भगवान महावीर के जयकारों के साथ नगर भ्रमण कर मंदिर पहुंच कर वेदी की शुद्धि की। तत्पश्चात सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने संगीतमय पंच परमेष्ठी भगवान की पूजा की गई। समिति अध्यक्ष एम पी जैन, मंत्री जे के जैन ने बताया इस कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित कार्यालय का भी उद्घाटन किया जाएगा। सुनील जैन गंगवाल ने बताया जिनालय के पुण्यार्जक भंवरी निर्मल काला, वेदी के पुण्यार्जक सतीश–मंजू कासलीवाल हैं। कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र सेठी, उप संगठन मंत्री हेमेंद्र सेठी ने बताया सांयकाल आरती व महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।