Sunday, September 22, 2024

मेरी मेहंदी-मेरा हाथ प्रतियोगिता महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर द्वारा हुआ आयोजन

146 प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी मेहंदी कला में अपनी प्रतिभा

अमित गोधा/ब्यावर। शहर की प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर द्वारा शहर में बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु मेरी मेहंदी मेरा हाथ प्रतियोगिता का अरिहंत भवन में आयोजन गया। प्रतियोगिता संयोजक दीपशिखा सकलेचा एवं कांता पालडेचा ने बताया कि प्रतियोगिता मे आयु के हिसाब से दो ग्रुप बनाये गए थे। जूनियर ग्रुप में 7 से 18 वर्ष तक कि आयु की बालिकाएं एवं सीनियर ग्रुप में 18 वर्ष से अधिक की बालिकाएं एवम महिलाओं ने भाग लिया। रोशनी छाजेड़ एवं इति बिनायकिया ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए मौसम की विकट परिस्थिति एवं सुबह से लगातार बारिश के बावजूद भी बहुत अच्छा रिस्पांस प्राप्त हुआ। दोनों ग्रुप मिलाकर 146 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए बारिश में भीगते हुए भी प्रतिभागियों का मेला बना रहा जो कि महिलाओं एवं बच्चियों के प्रतियोगिता के प्रति उत्साह का परिचायक रहा। रेखा नाहटा एवं संध्या बोहरा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रत्येक ग्रुप में प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अलावा 11-11 सांत्वना पुरस्कार दिए गए। यह प्रतियोगिता सबके लिए निःशुल्क रखी गयी थी। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक राजलक्ष्मी धारीवाल, हर्षिता चौधरी एवं कोमल मेहता थे। प्रतियोगिता में मंजू बाफना, पूनम मकाना, विनय डोसी, जितेंद्र धारीवाल, पुष्पेन्द्र चौधरी, रोहित मुथा ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। गर्वनिंग काउंसिल सदस्य धनपत श्रीश्रीमाल एवं राजेश रांका ने रॉयल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रतिभागियों को सदैव पूर्ण प्रयास के साथ अपनी प्रतिभा प्रदर्शन की प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने जोन की और से रॉयल के सदस्य जितेंद्र धारीवाल, इति बिनायकिया एवं पुष्पेंद्र चौधरी को ज़ोन एवं रीजन में पद नियुक्ति के प्रपत्र सौपते हुये बधाई दी। अनुपम रूणीवाल ने रॉयल परिवार द्वारा 2 माह के छोटे से समय ने विभिन्न सामाजिक कार्यों एवं नवाचारी प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु संपूर्ण रॉयल ग्रुप की प्रशंसा करते हुए बधाई और शुभकामनाएं प्रकट की। संस्था अध्यक्ष अशोक पालडेचा ने सभी के सहयोग से भविष्य में भी नए नए कार्यक्रम एवं सेवा कार्यों को करते रहने का भरोसा दिलाया। निर्णायक की भूमिका में हिना, गिरिजा शर्मा, लता ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट मेहन्दी बनाने के लिए सराहा। मंच का संचालन रूपेश कोठारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन अशोक पालड़ेचा, धनपत श्रीश्रीमाल, राजेश रांका, पंकज सखलेचा, रूपेश कोठारी, अभिषेक नाहटा, योगेंद्र मेहता, प्रदीप मकाना, राहुल बाबेल, अमित मेहता, हेमेंद्र छाजेड़, अनुपम रुनिवाल, कांता पालडेचा आदि सदस्य उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article