उदयपुर। नीम फाउंडेशन उदयपुर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अलीगढ़ के उपला फला गांव में 50 से ज्यादा ग्रामीण बच्चों को योग करवाया गया। फाउंडेशन फाउंडर रोशनी बारोट ने बताया कि हम फिट तो इंडिया फिट के नारे के साथ ग्रामीण बच्चों को योग कराए। जिसमें वृक्षासन, ताड़ासन, एक पादहस्तासन, भुजंगासन समेत कई आसन करवाए और उन्हें योग के फायदों के बारे में समझाते हुए जीवन में योग को शामिल करने एवं प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए वॉली योगा एन्ड कराटे एकेडमी के कपिल कलाल की ओर से कराटे, पंचेज और ब्लॉक भी सिखाए, जिससे कि जरूरत पड़ने पर बच्चे स्वयं की रक्षा के साथ किसी और की मुसीबत में काम आ सके। रोशनी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शहरी क्षेत्रों में कई आयोजन होते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे इस तरह की एक्टिविटी से वंचित होते हैं ऐसे में संस्था द्वारा आने वाले समय में भी उन्हें योग और कराटे से जोड़े रखने के लिए प्रयास किए जाएंगे। आयोजन के दौरान सूरत पारगी, सोनल बारोट सहित फाउंडेशन के अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। योग एवं कराटे प्रशिक्षण के बाद सभी बच्चों को अल्पाहार भी कराया गया साथ ही बताया गया कि योग के बाद हेल्दी फूड जरूर ले।
रिपोर्ट/ फोटो: राकेश शर्मा ‘राजदीप’