बिजयनगर - ब्यावर ज़ोन के सान्निध्य में ब्यावर के सभी केंद्रों से संवाद कार्यक्रम आयोजित
ब्यावर। महावीर इंटरनेशनल बिजयनगर ब्यावर ज़ोन के सान्निध्य में सूरज भवन में केंद्र संवाद कार्यक्रम रखा गया। जिसमें ब्यावर शहर से सम्बंधित सभी महावीर इंटनेशनल केंद्र के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। ज़ोन के मीडिया प्रभारी पी. डी. मुकुल ने बताया कि ज़ोन द्वारा आयोजित मीटिंग में महावीर इंटनेशनल ब्यावर मेंन, यूनिक, रॉयल, डायमण्ड, युवा, त्रिशला वीरा एवं राधिका वीरा के पदाधिकारियों एवं अपेक्स एवं ज़ोन के पदाधिकारियों के मध्य संवाद कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के अंतराष्ट्रीय महासचिव वीर अशोक गोयल का सानिध्य प्राप्त हुआ। महाससचिव द्वारा अपेक्स की भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी पदाधिकारीयों से प्रतिदिन कोई न कोई सेवा कार्य करने का आव्हान किया। उन्होंने केंद्रों को अपनी सदस्य संख्या बढ़ाने, अधिक से अधिक वीरा सदस्याओं को जोड़ने एवं आस पास के क्षेत्रों में नए केंद्र खोलकर अधिक से अधिक सदस्यों को महावीर इंटरनेशनल से जोड़ने का आव्हान किया। ज़ोन चेयरमैन तेजमल बुरड़ ने सभी केंद्रों को महावीर इंटरनेशनल का मुख्य उद्देश्य सबको प्यार सबकी सेवा के साथ अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का लक्ष्य रखने का कहा। उन्होंने सभी केन्द्रों को आश्वासन प्रदान किया कि जब भी आपको ज़ोन की आवश्यकता हो ज़ोन के पदाधिकारी सभी केन्द्रों हेतु उपलब्ध होंगे। मिटिंग का संचालन ज़ोन सचिव डॉ तारेश जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय निदेशक पदम चंद जैन और अलका दुधेडीया, गवर्निंग काउंसिल सदस्य धनपत श्रीश्रीमाल और राजेश रांका, एवं ज़ोन कोषाध्यक्ष महावीर बिनायकिया, ज़ोन कॉर्डिनेटर रूपेश कोठारी, डॉ बी सी सोढी, दीपचंद कोठारी, प्रकाश मेहता, अशोक पालडेचा, सुरेन्द्र रांका, आमिल बंसल, बीना रांका, मंजू पंच, सुरेन्द्र कोठारी, प्रवीण खेतपालिया, अभिषेक नाहटा, निखिल माहेश्वरी, गौतमचंद संचेती, मोनिका सखलेचा, इंद्रा सोनी, प्रकाश कोठारी, विनय बोहरा, राजेश मुरारका आदि उपस्थित थे।