जयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 जयपुर के रामनिवास बाग में स्थित फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित होगा। योग दिवस समारोह को सफल बनाने हेतु प्रथम दौर की मिटिंग जयपुर के जिला कलेक्टर तृतीय श्री अशोक कुमार शर्मा द्वारा ली गई जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों को योग दिवस समारोह 2023 को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जितेन्द्र सिंह कोठारी ने अवगत कराया कि योग दिवस समारोह में अधिकतम आमजन को जोड़ने और विभागों से समन्वय करने हेतु आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल को जयपुर जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों कि विभिन्न समितिया बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है इस कार्यक्रम में आमजन अधिकतम शामिल हो इसके लिए आयुर्वेद विभाग प्रचार प्रसार में लगा हुआ है। आयुर्वेद विभाग द्वारा “योग से निरोग ” बनने की अवधारणा को अपनाने हेतु योग को अपने जीवन के दैनिक कार्यों में शामिल करने हेतु आमजन को प्रेरित कर रहा है। आयुर्वेद विभाग द्वारा जयपुर शहर के अलावा प्रत्येक ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर योग कार्यक्रम मनाये जाने की तैयारी कर रहा है। इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” के सिद्धांत के साथ वन वर्ल्ड, वन हेल्थ रखी गई है। इस साल योग दिवस की इस थीम को केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा चुना गया है, जिसकी जानकारी पीएम मोदी ने अपने मासिक “मन की बात” कार्यक्रम में दी थी।