Saturday, September 21, 2024

सूर्य नगर दिगम्बर जैन मंदिर के 26 वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय वार्षिकोत्सव- शांति करो सब जगत में वृषभादिक जिनराज

संगीतमय शांतिविधान पूजा में गूंजे शान्तिनाथ के जयकारे

जयपुर। तारों की कूंट पर सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के 26 वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के तहत रविवार को शांति विधान पूजा का संगीतमय आयोजन किया गया। श्री जी के कलशाभिषेक के दौरान शांतिनाथ के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। रविवार को प्रातः मंत्रोच्चार से श्री जी के अभिषेक के बाद विश्व में सुख समृद्धि और शांति एवं खुशहाली की कामना करते हुए शांतिधारा की गई। अध्यक्ष इंजीनियर नवीन जैन एवं मंत्री धनेश सेठी ने बताया कि पुण्यार्जक परिवार गौतम पाटोदी, प्रकाश चन्द टोंग्या, सुशील झांझरी, ओमप्रकाश छाबड़ा,भाग चन्द संघी एवं कैलाश काला द्वारा चांदी के नवीन छत्र एवं मन्ना लाल खटवाड़ा वाले,पारस कासलीवाल, नवीन छाबड़ा की ओर से श्री जी के भामण्डल स्थापित किए गए। समिति सदस्य विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक प्रातः 11.15 बजे शांति देवी राजेश पापडीवाल परिवार द्वारा जयकारों के साथ ध्वजारोहण किया गया। मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय समारोह में अंतिम दिन भगवान शान्तिनाथ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगल कलश स्थापित कर दोपहर 12.15 बजे से पण्डित प्रकाश जैन के निर्देशन में संगीतमय शांतिविधान पूजा का शुभारंभ किया गया। प्रसिद्ध गायक सुशील झांझरी एवं शिखर चन्द जैन द्वारा संगीत के साथ भक्ति मय प्रस्तुति दी गई। पूजन के दौरान इन्द्र -इन्द्राणियों द्वारा भक्ति नृत्य किए गए। सौधर्म इन्द्र धनेश -रविता सेठी के नेतृत्व में मण्डल पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वलय में मंत्रोच्चार से अष्ट द्रव्य के अर्घ्य चढाये गये। अन्त में शांतिनाथ भगवान की आरती एवं समुच्चय महाअर्घ के साथ पूजा का समापन हुआ। सायंकाल 4.30 बजे मंत्रोच्चार से श्रीजी के कलशाभिषेक किए गए। इस मौके पर अध्यक्ष नवीन जैन, मंत्री धनेश सेठी, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, राजेश पापडीवाल, रितेश छाबड़ा, ललित दीवान, विमल गोधा, कैलाश काला, गौतम पाटोदी, नरेन्द्र जैन, पी सी जैन, रमेश लुहाड़िया, राजन गोधा, मैना देवी कासलीवाल मुन्ना, देवी वैद, दीपिका जैन कोटखावदा, निरु छाबड़ा, रविता सेठी, लता बाकलीवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article