Saturday, September 21, 2024

आचार्य विवेक सागर जी महाराज ससंघ का हुआ भव्य मंगल प्रवेश

अजमेर की पावन धरा पर होगा मंगल चातुर्मास

संस्कारों के साथ संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास करें: आचार्य विवेक सागर जी

अनिल पाटनी/अजमेर। श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा समिति के तत्वाधान में दिगंबर जैन आचार्य श्री 108 विवेक सागर जी महाराज ससंघ 4 पिच्छी का रविवार को अजमेर चातुर्मास स्थल पंचायत छोटा नसिया में भव्य जुलूस के रूप मे मंगल प्रवेश हुआ। मंगल प्रवेश पर जैन मुनियों के जयकारों से गुंजायमान हो उठा आचार्य श्री के पहली बार अजमेर आगमन से पूरा जैन समाज भक्ति रस में सरोबोर हो उठा। नसियां के विशाल आदिनाथ निलय मे आचार्य श्री ने मंगल प्रवचन मे कहा मनुष्य प्रयाय का जीवन तो मिला है पर मनुष्य अपने जीवन मे संतुष्ट नही होता। वह अपनी शिकायतों की लम्बी लिस्ट भगवान के सामने पढता है, प्रभु से मांगना है तो यह मांगों मुझे ऐसा जीवन दो सदैव आपकी भक्ति और संतो की सेवा करता रहू बस इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए। आगे आचार्य श्री ने कहा चातुर्मास के माध्यम से अधिक से अधिक धर्म ज्ञान लेने का पुरुषार्थ करे यही चातुर्मास का उद्देश्य होता है, आगे कहा, अगर संस्कार प्राप्त नहीं कर पाये। अपनी आत्मा के हित का मार्ग प्रशस्त नही कर पाये तो संस्कृति को कभी जीवित नही बना पाओगे इसलिए संस्कारों के साथ संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास करें। प्रवक्ता पदमचंद सोगानी ने बताया रिमझिम बारिश मे आचार्य ससंघ का भव्य मंगल आगमन जुलूस रविवार प्रातः बैंड – बाजे, ढोल, बग्गीयो, श्रद्धालुओं के साथ केसरगंज जैसवाल दि. जैन मंदिर से प्रारंभ होकर रेल्वे स्टेशन, जीपीओ, चूड़ी बाजार, नया बाजार, उतार आगरा गेट, सोनी जी की नसिया होते हुए पंचायत छोटा धडा नसियां पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हुआ। प्रवक्ता पदम चन्द सोगानी ने बताया मंगलाचरण सरावगी मोहल्ला महीला मण्डल द्वारा दिपप्रज्जवलन- अनिल दिपक गदिया, शास्त्रभेंट -राजेन्द्र पाटनी, पादप्रक्षालन प्रमोद चन्द सोनी परिवार द्वारा किया गया। इन सभी का समिति अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल, महामंत्री कोमल लुहाडिय ने शाल माला पहनाकर स्वागत किया। धर्म सभा मे मंच संचालन नरेन्द्र गोधा व लोकेश ढिलवारी ने किया व आचार्य श्री के अर्घ्य समर्पित मे अंकित पाटनी ने सुन्दर भजनो प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि विधायक वासुदेव देवनानी, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, दि. जैन महासंघ अध्यक्ष प्रमोद चन्द सोनी, समिति अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल, कोमल लुहाडिया, विनय पाटनी, दिनेश पाटनी, मनीष गदिया, बंटी गदिया, नितिन दोसी, ललित पाण्डया, प्रकाश पाटनी, सुनिल ढिलवारी, नीरज पाटनी, अमित वैद, मनोज गोधा, रिपेन्द्र कासलीवाल, गौरव लुहाडिया, मिक्की बाकलीवाल, सुमनेश दोसी, राजेश दोसी, मनीष गोधा, अनिल पाटनी, राजेन्द्र पाटनी, चिंटु गोधा, भरत बडजात्या रीता जैन, शांता जैन, सुषमा जैन, शानू जैन, नवल छाबडा आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article