सुनिल चपलोत/उदयपुर। परमात्मा का नाम लेने से व्यक्ति अपना जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने शुक्रवार को साईफन चौराहा साधना अपार्टमेंट मे धर्म संदेश देतें हुये कहा की संसार मे कौई तिरा सकता है। तो वह प्रभु का नाम है। जिससे नियमित स्मरण करोगे तभी आत्मा का कल्याण हो पाएगा वरना यह आत्मा संसार मे ऐसे ही भटकती रहेगी। भगवान का नाम ही मनुष्य को जन्म मरण के चक्रव्यूह से मुक्ति दिला पाएगा। युवाप्रणेता महेश मुनि, बालयोगी अखिलेश मुनि इसदौरान महामंत्र नवकार जाप करवाया। तारा गुरू ग्रंथालय के मंत्री रमेश खोखावत ने जानकारी देते हुये बताया कि देवेन्द्र धाम से साईमन चौराहा पर संतो के पधारने पर सुरेश मोदी संदीप बोलिया, लोकेश कोठारी, जितेंद्र चपलोत, विजेन्द्र कोठारी, अनिल परमार, पवन महता, जीवन सिंह सराफ आदि सभी ने विहार तथा सामूहिक जाप मे उपस्थित थे। शनिवार को प्रातः 8 बजे प्रवर्तक सुकन मुनि उपप्रवर्तक अमृत मुनि महेशमुनि आदि सभी संत भव्य जूलूस के साथ तारा गुरू ग्रंथालय पधारेंगे वहा आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करेंगे। तथा रविवार को हिरण मंगरी सेक्टर 4 महावीर भवन मे प्रवचन प्रदान करेंगे।