डिप्टी कलेक्टर एवं डिप्टी कमिश्नर सहकारिता में चयनित होने पर
मनीष विद्यार्थी/सागर। भारतीय प्रशासनिक परीक्षा में चयनित हुए आयुष जैन जो मड़देरा जिला छतरपुर के निवासी है वर्तमान में नेहा नगर सागर में निवासरत है आपके पिता बीज निगम बिजावर में पदस्थ है, मां कुशल ग्रहणी है, छोटी बहन कृषि उपज मंडी मैं उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ है। एवं बनगांव दमोह से डिप्टी कमिश्नर सहकारिता के पद पर मध्यप्रदेश में दसवीं रैंक पर चयनित सचिन जैन ने दमोह कॉलेज से फिजिक्स में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। पिता ऋषभ जैन गल्ला व्यापारी एवं माता श्रीमती प्रतिभा जैन कुशल ग्रहणी है छोटा भाई अध्यनरत है दोनों से छात्र ग्राम पंचायत से आते हैं। श्री दिगंबर जैन मंदिर समिति नेहानगर सागर द्वारा मकरोनिया चौराहे से बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।मकरोनिया चौराहे से जैन मंदिर तक सभी ने तिलक माला द्वारा घर के द्वारे पर स्वागत किया एवं बधाई दी। मंदिर जी में अभिषेक शांतिधारा के बाद दोनों का समाज की ओर से सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मंगलाचरण रूपचंद जैन मड़देवरा ने किया। मंदिर समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष नीलेश जैन भूसा, महामंत्री अशोक जैन मड़देवरा, संतोष चैन घड़ी, मनोज बंगेला, डॉ अभय जैन, सुमित प्रकाश जैन, राहुल जैन आयुष के पापा भागचंद जैन ने कहा कि आज मेरे बेटे के साथ नेहानगर समाज ने मेरा मान रखा इस पर सभी का आभार माना बालक के विषय में अपनी पत्नी श्रीमती आशा जैन को श्रेय दिया। श्रीमती आशा जैन ने अपने विचार में कहां मेरे द्वारा की जा रही भगवान की भक्ति का फल मिला। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं जो हमारे बेटा -बेटी सफलता के साथ संस्कारवान हैं। आयुष जैन ने अपने माता पिता बहिन के साथ आचार्य श्री विद्यासागर जी द्वारा रचित मूकमाटी महाकाव्य स्वाध्याय को अपनी सफलता का श्रेय दिया। डिप्टी कमिश्नर सहकारिता में चयनित बनगांव दमोह से सचिन जैन ने अपने विचार में अपने माता-पिता के साथ कुंडलपुर में विराजमान बड़े बाबा, छोटे बाबा को श्रेय दिया एवं सभी का आभार माना। नेहानगर मंदिर समिति अध्यक्ष कमल जैन कंदवा, कार्यवाहक अध्यक्ष नीलेश जैन, महामंत्री अशोक जैन मड़देवरा, अरूण चंदेरिया, सतीश जैन, सुभाष जैन बैंक, बसंत जैन, मनीष सेठ, बीटी इंजीनियरिंग कॉलेज से चेयरमैन संतोष जैन घड़ी, सराकोद्वारक आचार्य ज्ञानसागर जी प्रतिभा सम्मान से पं. मनीष विद्यार्थी, रानू जैन वरायठा गोलू जैन शाहगढ़, वरायठा से प्रकाश सिंघई, आलोक जैन एलआईसी आदि ने सम्मान किया। सभी का आभार शिवप्रसाद जैन मड़देवरा ने माना।