Sunday, November 24, 2024

मेगा कॅरियर एंड जॉब फेयर में जाॅब के लिए आए 750 अभ्यर्थी

जयपुर। आईटी ट्रेनिंग कंपनी टेक्नोग्लोब का निशुल्क मेगा कॅरियर और जॉब फेयर आज आईपीएस बिजनेस स्कूल में आयोजित किया गया। इस जॉब फेयर में 40 से अधिक कंपनियां ने व 750 से अधिक यूजी व पीजी अभ्यर्थियों ने भाग लिया। टेक्नोग्लोब संस्थान की जनरल मैनेजर डॉक्टर चैरी जैन ने बताया कि प्रारंभ में टेक्नोग्लोब के मैनेजिंग डायरेक्टर शीराज खान, आईपीएस के कन्वीनर सुधीर अग्रवाल,डायरेक्टर अफशा खान आदि ने फेयर का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर बिजनेस हेड यूसूफ खान भी जौजूद रहे। टेक्नोग्लोब की सीनियर मैनेजर प्रियंका सिंह ने बताया कि इस दौरान अनुभवी मोटिवेशनल स्पीकर्स मेजर ऋषि अग्रवाल व मुजीब खान ने अभ्यर्थियों को आवश्यक इंटरव्यू टिप्स व पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के सेशन भी प्रदान किए। आईपीएस के कन्वेयर सुधीर अग्रवाल के अनुसार इस जॉब फेयर को करने का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को जॉब दिलाना और कंपनियों को सही और कुशल स्टाफ दिलाना था। जॉब फेयर में जयपुर के साथ राजस्थान के कई और शहरों से जैसे कोटा, अजमेर, दौसा, सीकर आदि से भी अभ्यर्थी आए जिन्हे अच्छी कंपनियों में जॉब्स मिली। इस जॉब फेयर के स्टडी एब्रॉड पार्टनर टासा ग्लोबल ने अभ्यर्थी को विदेश मैं स्टडी के लिए गाइड किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article