Monday, November 25, 2024

प्रशिक्षित हुए बच्चो को पुरस्कृत कर किया उत्साहवर्धन

अनिल पाटनी/जयपुर। श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सरावगी मोहल्ला इकाई की ओर से आयोजित दस दिवसीय जैन धार्मिक शिक्षण शिविर का आयोजन सरावगी मोहल्ला स्थित श्री दिगंबर जैन भाग्य मातेश्वरी विद्यालय में किया गया। जिसमे 30 से अधिक बच्चो को समिति सदस्य एवम विदुषी ललिता जैन, मंजू गंगवाल एवम शशि गंगवाल ने धार्मिक शिक्षा दी इस कड़ी में सभी बच्चो की 14 जून को परीक्षा ली गई। प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सातवना पुरस्कार विद्यालय के प्रशासक रहे स्वर्गीय ताराचंद पाटनी परिवार के द्वारा दिए गए।
इकाई अध्यक्ष किरण गोधा एवम मंत्री हिना काला ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन प्रातः 7 बजे छोटा धड़ा मंदिर जी में पूजन करवाया गया तत्पश्चात सभी बच्चो को जैन धर्म की शिक्षा दी गई, साथ ही सांयकाल में भी सभी बच्चो को धर्म का ज्ञान दिया गया। इस अवसर पर सभी के मनोरंजनार्थ खेल कूद, नाटिका आदि के साथ अल्पाहार की व्यवस्था की गई एवम उपहार दिए गए। शिविर के दीप प्रज्जवलनकर्ता मंजुला रावका,मंगल कलश स्थापना चाँद बाई, मंजू गदिया, चित्र अनावरण भवरी बाई बड़जात्या, पाठ्य सामग्री प्रदाता सुशीला दोसी, पूजन सामग्री प्रदाता सरला झाँझरी व अन्य सामग्री प्रदाता सूरज कासलीवाल रही। इस अवसर पर समिति संरक्षक निर्मला पांड्या, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी, युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा, मंत्री सरला लुहाड़िया आदि ने शिविर का अवलोकन किया। प्रशिक्षित हुए बच्चो में दक्षत जैन, प्रियल जैन, दक्षिता जैन श्रेष्ठ रहे। अंत मे समिति अध्यक्ष मधु पाटनी ने शिविर के संयोजको को धन्यवाद दिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article