Monday, November 25, 2024

खूब सजेगा आदि प्रभु ओर शांतिनाथ प्रभु का दरबार जगतपुरा की पावन धरा पर

जयपुर। वार्षिक महोत्सव 2023 के पावन अवसर पर जगतपुरा मेन मार्केट में स्थित अतिशय कारी प्राचीन श्री शांतिनाथ दि जैन मंदिर का वार्षिक महोत्सव दो दिवसीय कार्यक्रमों का विशाल आयोजन 17-18 जून को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा । कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विनोद पापडीवाल राकेश पाटनी की जानकारी अनुसार इस पुनीत अवसर पर शनिवार 17 तारीख को प्रातः 7 बजे श्री जी का स्वर्ण कलश से 108 कलशा अभिषेक होगा इस के पश्चात सायं 7 बजे जगतपुरा एवं जयपुर जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं द्बारा रिद्धि सिद्धि मंत्रों से 48 दीपकों से संगीतमय श्री भक्तामर दीप अनुष्ठान एवं 108 दीपकों से संगीतमय महाआरती का भव्य आयोजन किया जायेगा इस अवसर पर राजेश वर्षा बाकलीवाल डा अविनाश सरिता जैन चित्र अनावरण दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे इस मौके पर संगीत जगत के प्रख्यात राष्ट्रीय संगीतकार नरेन्द्र जैन सुभाष बज अपने बेहतरीन गायन ओर स्वर लहरी से श्री भक्तामर स्तोत्र की अनुठी प्रस्तुति देंगे एवं 18 को प्रातः झंडारोहण के पश्चात मंदिर जी श्री की शोभायात्रा एवं घटयात्रा का आयोजन शोभा यात्रा प्रमुख बाजार से होती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी जहां ध्वजारोहण होने के पश्चात प विमल जी जैन बनेठा के नेतृत्व में श्री शांतिनाथ मण्डल का संगीतमय विधान श्रीं* *जी के समक्ष होगा विशाल आयोजन में सरस डेयरी सीकर झुंझुनूं के मेनेजिंग डायरेक्टर डा राजीव जैन मुख्य अतिथि एवं प्रमुख समाजसेवी सुरेश सोनी माणाक रमेश ठोलिया मनोज सौगानी विनय सौगानी मनोज झाझरी उपस्थित होंगे इस मौके पर उपस्थित सभी उपस्थित धार्मिक बंधुओ का दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया जायेगा एवं कार्यक्रम समापन होने पर सामूहिक स्वरूचि भोज का आयोजन किया जायेगा

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article