सैकड़ों लोगों को जिम्मेदारियां के साथ व्यवस्थाएं बांटी गई
निवाई। निवाई सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे बिचला जैन मंदिर में मुनि श्री शुद्ध सागर महाराज संध का निवाई में वर्षायोग 2023 कराने को लेकर व्यवस्था सम्बन्धी चर्चा हेतु बैठक समाजसेवी हेमचंद संधी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अनेक श्रद्धालुओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला राकेश संधी एवं सुनील भाणजा ने बताया कि चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्य मुनि श्री शुद्ध सागर महाराज का निवाई में वर्षायोग 2023 का चातुर्मास बिचला जैन मंदिर में करवाया जाएगा जिसकी बैठक में व्यवस्थाएं एवं जिम्मेदारियां समाज के लोगों को सौंपी गई। जौंला ने बताया कि मुनि श्री शुद्ध सागर महाराज संध सहित 2 जूलाई को निवाई में वर्षायोग के लिए गाजे-बाजे के साथ मंगल प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि मुनि श्री के सानिध्य में 9 जूलाई को भव्य मंगल कलश स्थापना समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें स्थानीय समाज एवं बाहर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा।
इस अवसर पर जैन समाज के मंत्री महावीर प्रसाद पराणा धर्मचंद चंवरिया शिखरचंद काला त्रिलोक सिरस रामपाल चंवरिया सुरेन्द्र टोंग्या महेंद्र संधी विमल सोगानी अशोक बिलाला नवरत्न टोंग्या पुनित संधी त्रिलोक रजवास महेंद्र सुनारा रमेश संधी सुनील गिन्दोडी़ हर्षित संधी अशोक चंवरिया दिनेश सोगानी मुकेश संधी नरेश बड़ागांव अजय जैन संजय जैन मनीष जैन नेमीचंद जैन राजेन्द्र जैन सुनील जैन सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।