Sunday, September 22, 2024

जयपुर व्यापार महासंघ ने नगर निगम ग्रेटर का विरोध जताया

जयपुर। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल व महामंत्री सुरेन्द्र बज ने ग्रेटर नगर निगम द्वारा यूज़र चार्ज के नाम पर वसूली का विरोध किया है। मालवीय नगर व मुरलीपुरा ज़ोन, ग्रेटर नगर निगम द्वारा यूज़र चार्ज के नाम पर 20/- रूपये से 5000/-रूपये तक के मासिक वसूली के नोटिस जारी किए गए हैं। शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए नगर निगम हाउस टैक्स और UDटैक्स वसूल करता है । पानी के बिल के साथ सीवरेज चार्ज वसूल किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा भी इन्हें सहायता दी जाती है। यूज़र टैक्स के नाम पर किसी भी तरह की वसूली गैर वाजिब है।
2012 में भी नगर निगम द्वारा यूज़र चार्ज लगाने की कोशिश हुई थी इसके जनता युवा मोर्चा द्वारा विरोध करने पर कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार करके ज़ैल में डाल दिया था व उन कार्यकर्ताओं की दिवाली ज़ैल के भीतर मनी थी, उस समय भी भारी जनविरोध के कारण यूजर चार्ज वापस लेना पड़ा था। माननीय मुख्यमंत्री जनता को राहत देने के लिए राहत शिविरों का आयोजन कर रहे हैं ग्रेटर नगर निगम द्वारा यूज़र चार्ज थोपना जनविरोधी कार्य है। आज महापौर व उपमहापौर ग्रेटर नगर निगम जयपुर को जयपुर व्यापार महासंघ द्वारा यूज़र चार्ज को वापस लेने के लिए पत्र भेजा गया है। महामंत्री सुरेन्द्र बज ने बताया की जयपुर व्यापार महासंघ के सुभाष गोयल, सुरेन्द्र बज, हरीश केडिया, सुरेश सेनी व अन्य पदाधीकारीयो का प्रतिनिधि मण्डल ग्रेटर नगर निगम महापौर से मिलकर यूजर चार्ज की वसूली का विरोध करेगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article