Monday, November 25, 2024

आर्यिका 105 श्रुतमति माताजी,आर्यिका 105 सुबोध मति माताजी ससंघ का चकवाडा ग्राम में हुआ भव्य मंगल प्रवेश

फागी। धर्म परायण नगरी चकवाड़ा में आजआर्यिका श्रुतमति माताजी, आर्यिका सुबोध मति माताजी स संघ का चोरु ग्राम में धर्म की प्रवाहना बढ़ाने के बाद आज चकवाड़ा ग्राम के लिए मंगल विहार हुआ विहार में चोरू, चकवाड़ा, फागी जैन समाज के श्रावक श्राविकाएं जयकारों के साथ साथ चल रहे थे जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि चकवाड़ा ग्राम की सीमा पर जैन समाज ने संघ की बैंड बाजों से भव्य आगवानी की ओर संघ को जयकारों के साथ धर्मगुणामृत ट्रस्ट गुणस्थली पर लाया गया जहां पर संघ की आरती कर पादप्रक्षालन कर वर्धमान निलय में ठहराया गया, गोधा ने अवगत कराया कि उक्त संघ का 16 जून को प्रातः चकवाड़ा से फागी के लिए भव्य मंगल विहार होगा तथा प्रातः 7.30 बजे फागी कस्बे में त्रिमूर्ति दिगम्बर जैन मंदिर पर सारा जैन समाज संघ की बैन्ड बाजों के भव्य आगवानी करेगा। कार्यक्रम में तेजकरण गंगवाल, केलास बाकलीवाल चौरू, एडवोकेट विनोद जैन, जयकुमार गंगवाल, टीकम गंगवाल, राजेंद्र काका, एडवोकेट विनय गंगवाल चकवाड़ा, सीताराम कलवाडा, विनोद कलवाडा, विमल कलवाडा, विकास पहाड़िया, बन्टी पहाड़िया, मितेश लदाना, मनीष गोधा, राजकुमार मांदी, जीतू मोदी, जीतू कासलीवाल तथा त्रिलोक पीपलू फागी एवं मधु बाला काला जयपुर, शिमला बाकलीवाल, अनोख बाकलीवाल चकवाड़ा, कान्ता बाकलीवाल चौरू, मिनाक्षी झंड़ा, गुणमाला झंडा फागी सहित काफी श्रावक श्राविकाएं साथ साथ थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article