Saturday, September 21, 2024

भव्य कलश यात्रा के साथ गौमाता कथा का प्रारंभ

अनिल पाटनी/अजमेर। अजमेर के बी के कौल नगर में प्राचीन बालवीर हनुमान मंदिर में 14 से 18 जून तक होने वाली विशाल दिव्य धेनुमानस गौमाता कथा के लिए आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई। प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि गौमाता कथा के प्रारंभ से पूर्व बुधवार को प्रातः 8.15 बजे ज्ञानविहार स्थित श्रीराम मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे महिलाएं एक रंग के परिधान में सिर पर कलश रख कर चल रही थी। कोर कमेटी के सदस्य राजेंद्र मित्तल, मोहन खंडेलवाल एवम् संजय अरोरा ने बताया कि कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल पहुंची। जहां पंडाल में स्थापित मंच पर कलश रखे गए जो कथा विश्राम तक रखे जायेंगे। कलश में गुलाबजल एवम् गंगाजल भर कर पुष्पों एवम् अशोक पत्तो से सजा कर श्रीफल रखा गया। भूपेश सांखला एवम् अशोक शर्मा ने बताया कि कलश यात्रा घोड़े, ढोल, बैंडबाजे के साथ निकाली गई। पुष्प मालाओं से सजी हुई घोड़ा बग्गी में कथा वाचक नंदनी सारस्वत विराजमान थी। साथ ही श्रृंगार किए हुए गाय बछड़े पूरी कलश यात्रा के दौरान साथ चल रहे थे। इससे पूर्व मंदिर में 151कलश एवं व्यास पीठ की पूजा की गई। भक्त गण व्यास पीठ को सिर पर रख कर यात्रा में चल रहे थे। कलश यात्रा की व्यवस्था के लिए ज्योत्सना जैन, आभा गांधी, अंजना मित्तल, सुषमा अग्रवाल,वीना गुप्ता सहित महिला समिति की सदस्यो ने जिम्मा संभाला। कलश यात्रा के पूरे मार्ग को केसरिया झंडियों से सजाया गया। साथ ही जगह जगह पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर कैलाश अग्रवाल, नितिन गुप्ता, योगेश अग्रवाल, अशोक टाक, जगदीश ऐरन, ओमप्रकाश गर्ग, महेश सांखला, कमल पंवार, दिनेश सांखला, राजेंद्र पंवार, विमल काबरा, इंदरसिंह, नंदकिशोर गर्ग, शांतिलाल सोनी, उत्तम पंवार, राखी सांखला, कृष्णा सांखला, संध्या विजय सहित अन्य जनों ने सेवाएं दी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article