भक्ति भाव से मनाया जैन धर्म के बारहवें तीर्थंकर भगवान वासूपूज्य का गर्भ कल्याणक एवं तेरहवें तीर्थकर भगवान विमलनाथ का मोक्ष कल्याणक-मंदिरों में चढाया निर्वाण लाडू
जयपुर। जैन धर्म के बारहवें तीर्थंकर भगवान वासूपूज्य का गर्भ कल्याणक महोत्सव एवं तेरहवें तीर्थंकर भगवान विमलनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव शुक्रवार,9 जून को भक्ति भाव से मनाया गया। इस मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किए जाकर निर्वाणोत्सव मनाया गया तत्पश्चात जयकारों के बीच निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के अनुसार प्रातः मंत्रोच्चार के साथ वासूपूज्य एवं विमलनाथ भगवान के जलाभिषेक एवं पंचामृत अभिषेक किये गए ।तत्पश्चात विश्व में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए मंत्रोच्चार के साथ शांति धारा की गई। भगवान वासूपूज्य की अष्ट द्रव्य से पूजा करते हुए भगवान वासूपूज्य के गर्भ कल्याणक श्लोक का उच्चारण करते हुए गर्भ कल्याणक अर्घ्य चढाया गया। तत्पश्चात भगवान विमलनाथ की पूजा की जाकर पूजा के दौरान निर्वाण काण्ड भाषा के वाचन पश्चात मोक्ष कल्याणक का श्लोक
“भ्रमरसाढरसी अति पावनों। विमल सिद्ध भये मनभावनों।गिरिसमेद हरी तित पूजिया।हम जजैं इत हर्ष धरें हिया।।”
बोलकर जयकारों के साथ मोक्ष कल्याणक अर्घ्य एवं निर्वाण लाडू चढाया गया।
महाआरती के बाद समापन हुआ । इस मौके पर तारों की कूंट पर सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन में प्रातः अभिषेक, शांतिधारा के बाद निर्वाण लाडू चढाया गया। इस मौके पर समाजश्रेष्ठी प्रकाश टोंग्या, कैलाश काला,धनराज जैन, रितेश छाबड़ा,अजय जैन, सुनील गोधा, प्रमिला पाटनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हुए।आगरा रोड पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जग्गा की बावड़ी, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरि, मनिहारों का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर संघीजी, आमेर स्थित दिगम्बर जैन नसियां कीर्ति स्तंभ, दुर्गापुरा स्थित श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर, सांगानेर स्थित दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघीजी, अतिशय क्षेत्र बाडा पदमपुरा, अतिशय क्षेत्र छोटा गिरनार सहित शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में विशेष आयोजन किए जाकर निर्वाण लाडू चढ़ायें गये।
मंगलवार को भगवान नमिनाथ का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव मनाएंगे
मंगलवार, 13 जून को जैन धर्म के इक्कीसवें तीर्थकर भगवान नमिनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव भक्ति भाव से मनाया जाएगा।