जयपुर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप आदिनाथ द्वारा एक दिवसीय यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में श्री चमत्कार जी सवाई माधोपुर के लिए ए सी बस द्वारा 24 सदस्यों को लेकर सुबह 6:30 श्री दिगंबर जैन मन्दिर चंद्रप्रभ, दुर्गपुरा दर्शन करते हुए जयपुर से रवाना हुए। चाकसू नसियाॅ में आदिश्वरधाम के दर्शन कर मुख्य मन्दिर जी में अभिषेक व शान्ति धारा देखी तत्पश्चात नाश्ता कर टोंक के लिए प्रस्थान हुये। टोंक में रोडवेज डिपो के पास नसियाॅ में भू-गर्भ से निकली सभी मूर्तियों के दर्शन किये तथा मुख्य मन्दिर जी में स्वर्ण का कार्य भी देखा। तत्पश्चात उनियारा सूंथडा ग्राम में “सुखोदय तीर्थ अतिशय क्षेत्र ” जहाँ पर भगवान् मुनिसुव्रत नाथ जी की प्रतिमा तथा तीन पिलर प्रतिमा सहित जमीन से निकले थे, के दर्शन तथा आरती भी की तत्पश्चात् श्री चमत्कार जी सवाई माधोपुर के लिए रवाना हुए।
वहां पर मूल नायक भगवान् पद्म प्रभ जी की मूर्ति के दर्शन किये। बाद में चमत्कार जी के भगवान् आदिनाथ जी की स्फटिक की प्रतिमा व अन्य प्रतिमाओं के दर्शन कर बाहर चारों ओर बनी तीन चौबीसी के दर्शन किए। सोशल ग्रुप आदिनाथ के अध्यक्ष कैलाश जी बिन्दायका ने मन्दिर समिति के अध्यक्ष महावीर बज व अन्य पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के संयोजक निर्मल कासलीवाल तथा राजेन्द्र पांड्या थे। इस अवसर पर ग्रूप के सदस्यों के साथ, सचिव विमल कोठारी, कोषाध्यक्ष रोशन लाल जैन की भी उपस्थिति मुख्य रही। सांय काल 5.30 बजे श्री चमत्कार जी सवाई माधोपुर से प्रस्थान होकर रात्रि में 9.15 बजे जयपुर पहुंचे। सभी का सहयोग प्रशंसनीय रहा।