श्वेतांबर जैन समाज के पदाधिकारियों ने कि रेल यात्रियों की जल सेवा
गंगापुर सिटी। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा संचालित रेल यात्रियों के लिए संध्याकालीन निशुल्क जल सेवा में शनिवार को श्री श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष रितेश पल्लीवाल, श्री श्वेतांबर जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अरविन्द जैन, महामंत्री हेमंत जैन ने अतिथि के तौर पर शिरकत की एवं अपने हाथों से यात्रियों को जल पिलाकर पुण्य अर्जन किया। इस अवसर पर उपस्थित जल सेवकों एवं आमजन को संबोधित करते हुए रितेश पल्लीवाल ने कहा कि आज के समय में जब किसी के पास में समाज सेवा के लिए फुर्सत नहीं वह हमारे समाज की युवा तरुणाई रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन आकर यात्रियों के लिए जल सेवा करने में लगी हुई है हमें ऐसे कार्यकर्ताओं पर गर्व है। आज इस जलसेवा के कारण ही गंगापुर सिटी का नाम चारों तरफ हो रहा है। इस अवसर पर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अरविंद जैन और महामंत्री एवं हेमन्त जैन ने ने कहा कि गंगापुर सिटी के प्लेटफार्म पर सभी यात्रियों का स्वागत बहुत ही मनुहार के साथ हैं शीतल जल के साथ किया जा रहा है। महिलाएं बच्चे और युवा सब एकजुट होकर इस सेवा में लगे हैं यह ऐसा कार्य है जिसका प्रतिफल भी यात्रियों की दुआओं के रूप में तुरंत मिल जाता है और मन को असीम शांति होती है। उन्होंने इस जल सेवा में श्वेतांबर जैन समाज की ओर से भरपूर सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर जलसेवा के संयोजक नरेंद्र जैन नृपत्या ने बताया कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के निर्मल जैन सिंहवी ने गंगापुर ग्रुप को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी है और इस सेवा को सतत रूप से चलाए रखने का आह्वान किया है। आज जलसेवा में विशेष रुप से ग्रुप वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र गंगवाल, पारस जैन सोगानी, प्रवीण कठूमर, नरेंद्र नृपत्या, अभिनंदन जैन, विकास पांड्या, धर्मेंद्र पांड्या, सुमेर सोनी, राजेश मंगल, विनोद खंडेलवाल, पूजा खंडेलवाल, विजेंद्र आर्य, रेणु आर्य, मुकेश गुप्ता, एमबीएम राजेश गंगवाल, अंजना गंगवाल, सुनीता जैन कठूमर, उर्वशी जैन, मयंक गर्व जैन, सुमेर जैन सोनी, प्रवीण गंगवाल, निशा जैन सहित दर्जनों जलसेवको ने जल सेवा में भरपूर सहयोग किया। इस अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारियों द्वार सेवा में पधारे अतिथियों का माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर अभिनंदन किया।