उपाध्याय श्री का सी-स्कीम में हुआ भव्य मंगल प्रवेश, विधायक लाहोटी सहित गणमान्य श्रेष्ठीजनों ने लिया आशीर्वाद
जयपुर। धर्म की जड़ सदा हरी होती है। मनुष्य को अपनी दिनचर्या के साथ सेवा कार्यों एवं धार्मिक कार्यों में भी समय देना चाहिए। ये उदगार उपाध्याय ऊर्जन्तसागर महाराज ने रविवार को सी-स्कीम के कृष्णा मार्ग स्थित राणा निवास पर आयोजित धर्म सभा में व्यक्त किए।इस मौके पर उपाध्याय श्री ने स्वर्गीय राजेन्द्र के गोधा एवं गणेश राणा द्वारा समाज हित में किए गए उल्लेखनीय कार्यो पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व उपाध्याय श्री चितरंजन मार्ग से जुलूस के साथ रवाना होकर कृष्णा मार्ग पर राणा निवास पहुंचे। जहां रेणू राणा, मोहित राणा एवं परिवारजनों ने पाद पक्षालन एवं आरती कर जयकारों के साथ भव्य अगवानी की।इस मौके पर आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। तत्पश्चात संघस्थ चैत्यालय के अभिषेक, शांतिधारा का उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुण्यार्जन किया। इस मौके पर सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, सुरेश पाटोदिया, सुधांशु कासलीवाल, ज्ञान चंद झांझरी, हेमन्त सोगानी, शैलेन्द्र गोधा, शिखर चन्द बैराठी, तारा चंद जैन, विनोद जैन कोटखावदा, मनीष बैद, प्रदीप लुहाड़िया, जिनेन्द्र जैन जीतू, विकास बैराठी, बाबूलाल ईटूण्डा, महेश सेठी, निर्मल पाटोदी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजनों ने उपाध्याय श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।