जयपुर। श्री दिगंबर जैन मंदिर तिलक नगर में उपाध्याय श्री 108 उर्जयंत सागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में बताया की मंत्रों का सही उच्चारण करने से ही फल प्राप्त होता है। मुनि श्री ने कहा कि गलत तरीके से पैसा कमा कर धार्मिक कार्यों में खर्च करने से पुण्य की प्राप्ति नहीं होती है, पैसा न्यायोचित तरीके से ही कमाया जाना चाहिए और उसे प्राणियों के हित में उपयोग करना चाहिए यही सच्चा धर्म है। समाजसेवी शिखर चंद बैराठी ने महाराज श्री की गुरु भक्ति की एवं प्रवचन के लिए अनुरोध किया। दिगंबर जैन समिति तिलक नगर के अध्यक्ष ऋषभ सेठी ने महाराज के उपदेशों का जीवन में उतारने की अपील की। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रावक श्राविकाओं की धार्मिक सभा का संचालन महेंद्र बैराठी ने किया।