उदयपुर। भारतीय कलाकारों के सपनों को बरसों से साकार और रंगीला बना रही देश की विश्वसनीय केमलिन ब्रांड ने लेकसिटी में लगातार दूसरे दिन भी आमजन सहित कलाकारों संग एचडी गुणवत्ता वाले एक्रेलिक कलर की हसीन महफिल सजाई। केमलिन कंपनी के रीजनल प्रमोशन मैनेजर (फाइन आर्ट) कमल सेठ ने बताया कि चेटक स्थित सूचना केंद्र के प्रथम तल पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शाम पांच बजे कुछ वरिष्ठ और बीसियों नवोदित कलाकार एकत्र हुए। जहां सभी ने मिलकर सबसे पहले कैमल आर्टिस्ट एचडी एक्रेलिक कलर की नई फोर सीरिज की खूबियों को जाना और फिर देखते ही देखते कोरे कैनवास पर मनपसंद रंगों से सपनों की खूबसूरत तस्वीर सजा दी। इस खास मौके पर कश्ती फाउंडेशन संस्थापिका और कलाप्रेमी श्रद्धा मुर्डिया भी ख़ास अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि संचार प्रौद्योगिकी और प्रतिस्पर्धा के इस युग में कला व कलाकारों को संबल देना बेहद जरूरी है। इस प्रकार की कला-कार्यशालाएं कोविड काल के बाद कलाकारों के लिए संजीवनी बनी हुई है। शहर के कैमल आर्ट मैटीरियल डीलर कपूर ट्रेडर्स से आए प्रवीण कपूर ने बताया कि शहर के सभी चित्रकारों का केमलिन ब्रांड के साथ एक ख़ास इमोशन कुछ इस कदर जुड़ा है कि वे सभी इससे परे कुछ और सोचते तक नहीं हैं। नई रंग श्रृंखला के ट्रायल/टेस्टिंग अवसर पर सूचना केंद्र के संयुक्त निदेशक कमलेश शर्मा ने भी रंग ब्रश कैनवास के माध्यम से अपनी कल्पना की उड़ान भरी। उनके साथ डॉ. निर्मल यादव, डॉ. चित्रसेन, प्रो.कहानी भानावत, नीलोफर मुनीर, आर्किटेक्ट सुनील लड्ठा, अहमदाबाद के कलाकार उमेश रावल, दुबई की आर्टिस्ट विनीता जैन, शिल्पकार हेमंत जोशी, डॉ. अनिंदिता, चेतन औदिच्य, शिवांगी देवड़ा आदि कलाकारों ने भी भागीदारी निभाई। रिपोर्ट/फोटो: राकेश शर्मा ‘राजदीप’