Monday, November 25, 2024

डॉ. मेघा दुबई में विश्व वूमन लीडर फोरम द्वारा हुईं सम्मानित

उदयपुर। लेकसिटी की होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. मेघा जैन द्वारा मानव सेवा और रक्षार्थ प्रतिरक्षा (इम्यूनिटी) के लिए किए कार्यों के लिए विश्व वूमन लीडर फोरम की ओर से दुबई में सम्मानित किया गया। इसके अलावा डॉ. प्रीत जैन को दंत चिकित्सा क्षेत्र में अरावली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टैक्नीकल स्टडीज द्वारा मेवाड़ साइंटिस्ट अवॉर्ड से नवाजा गया। बता दें, डॉ. मेघा ने खास तौर पर कोरोना काल में डरे/सहमे आमजन को आगे बढ़कर निस्वार्थ भाव से चिकित्सा संबंधी और मनोवैज्ञानिक परामर्श सहित वक्त जरूरत आवश्यक सेवा प्रकल्प भी दिए। वे वर्तमान में सेक्टर 11 स्थित सेवा हॉस्पिटल में होम्योपैथिक विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कर रही हैं। विगत वर्षों में डॉ. मेघा ने होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से एलर्जी, गठिया, माहवारी संबंधित जटिल समस्याओं को काबू करने और जड़ से मिटाने में सफलता पाई है। मेडिकल क्षेत्र में मिले सम्मान को शहरवासियों संग साझा करने के प्रयोजन से आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ. आर के जैन ने बताया कि सेवा हॉस्पिटल नेे हाल ही में अपनी स्थापना के 22 वर्ष पूर्ण किए हैं। उन्होंने इस हॉस्पिटल की टीम द्वारा रोगों से बचाव के लिए किए उल्लेखनीय कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया। डॉ.आर के जैन ने बताया कि पिछले कई वर्षाे तक सउदी अरब में दन्त चिकित्सा के शिक्षा क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर चुके डॉ. प्रीत जैन व डॉ मीतू जैन भी इस हॉस्पिटल से जुड़कर सेवायें दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेवा हॉस्पिटल में शीघ्र ही फुल बॉडी टेस्ट नियमित रूप से आयोजित शिविर के माध्यम से प्रत्येक दो माह में किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत बीएमडी, फाइबर स्केन, न्यूरोपैथी डीटेक्शन, स्पाइरोमेट्री लीवर प्रोफाइल, लीवर फाइब्रोस्कैन, किडनी प्रोफाइल, थायराइड प्रोफाइल, विटामिन डी. तथा विटामिन बी-12, किडनी प्रोफाईल जैसे टेस्ट शामिल होंगे। बाद में इस अवसर पर लाभान्वित कुछ रोगियों ने पत्रकारों के सम्मुख चिकित्सा के अपने सकारात्मक अनुभव भी साझा किए। रिपोर्ट/फोटो: राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article