Saturday, September 21, 2024

जेनेवा में आईएलओ के 111वें सत्र में WCREU महामंत्री मुकेश गालव रख रहे मजदूरों का पक्ष, राजनयिक अफसरों से मुलाकात

गंगापुर सिटी। अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के 111वें सत्र में भाग लेने के लिये हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव एवं वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव जेनेवा-स्विटजरलैंड पहुंच चुके हैं, जहां वे भारत के मजदूरों का पक्ष मुखरता से रख रहे हैं। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि इस प्रवास के दौरान गालव ने स्विट्जरलैंड में भारत के एम्बेसडर इंद्रमणि पांडेय के साथ मुलाकात भी की। साथ ही चीफ लेबर सेक्रेट्री भारत सरकार श्रीमती आरती आहूजा के साथ भी मजदूरों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि पूरे विश्व के 173 देशों के त्रिपक्षीय प्रतिनिधि (सरकार, उद्योगपति एवं श्रम संगठनों) इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। यह प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय श्रम मंत्री भारत सरकार के नेतृत्व में भाग लेने जेनेवा पहुंचा हुआ है। इस सम्मेलन में श्रम कानून, श्रमिकों की बेहतर स्थिति, उत्कृष्ट कार्य, लैंगिक समानता एवं श्रमिकों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा जैसे अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर संयुक्त रूप से सरकार, उद्योगपति एवं श्रम संगठनों के प्रतिनिधि अपने अपने दृष्टिकोण से सर्वसम्मति बनाकर रिकमंडेशन एवं कन्वेंशन पारित होती है। जिसको नैतिकता के आधार पर समस्त सदस्य देश अपने अपने देशों में लागू करते है। इसके अतिरिक्त पूर्व में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में पारित कन्वेंशन का जिन जिन देशों में उल्लंघन होता है। ऐसी परिस्थिति में संबंधित देशों पर निरीक्षण कार्यवाही पर भी वार्ता कर समुचित निर्देश पारित किये जाते हैं। सम्मेलन में कॉमरेड मुकेश गालव भारत के मजदूरों का पक्ष रख रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article