Sunday, November 24, 2024

कलाकारों की दुनियां में भरोसे का नाम है कैमल

लेकसिटी में कैमल आर्टिस्ट एचडी एक्रेलिक की लॉन्चिंग

उदयपुर। लेकसिटी के स्थापित चित्रकारों सहित नवोदित कलाकारों के लिए गुरुवार की खुशगवार शाम एक अच्छी खबर लेकर आई, जब अंबामाता स्कीम स्थित टखमण आर्ट सेंटर पर कैमल कलर कंपनी की ओर से एचडी गुणवत्ता वाले आर्टिस्ट कलर (फोर सीरिज वाले) 30 शेड्स में टेस्ट डेमो के लिए प्रदर्शित किए गए। शहर के प्रमुख बापू बाज़ार स्थित कैमल डीलर कपूर ट्रेडर्स के प्रवीण कपूर ने बताया कि देश में आर्ट मैटीरियल में सबसे विश्वसनीय नाम कैमल के सैकड़ों आयटम सहित विविध किस्म के रंगों के कारण ही देश दुनियां में इस ब्रांड के निर्माता, निर्यातक, वितरक, आपूर्तिकर्ता और थोक विक्रेताओं की खासी पूछ परख है। उसी कंपनी की ओर से भारत में पहली बार प्रयुक्त परिष्कृत तकनीक वाली इस रंग श्रृंखला को फिलहाल केवल आर्टिस्ट सप्लाई के लिए खास तौर पर यहां कमल सेठ द्वारा बुकिंग के माध्यम से 250 एमएल जार में उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर कमल सेठ ने झीलों की नगरी के दो वरिष्ठ चित्रकार प्रो. शैल चोयल और प्रो. एल एल वर्मा के हाथों स्पेशल कैमल कलर शेड को उपस्थित सभी कलाकारों के टेस्ट/ट्रायल प्रयोजनार्थ उपलब्ध कराया। उन्होंने दावा किया कि इस नई रंग श्रृंखला का सहज उपयोग वे तमाम आर्टिस्ट कर पाएंगे जो ऑइल, वॉटर, पोस्टर या एक्रेलिक किसी भी मीडियम में सृजन करते हैं। इस तरह की सहूलियत पहले केवल विदेशी ब्रांड ही बना कर दिया करती थीं जो कमोबेश मुश्किल से और महंगे दामों पर भारतीय कलाकारों को मिलती थी। लेकिन अब भारतीय कंपनी कैमल ने अपने देश के हर छोटे बड़े कलाकार को इकोनॉमी रेंज में सारे शेड्स मुहैया करा दिए हैं। इन सारी जानकारियों के बाद कैमल कंपनी की ओर से सभी उपस्थित कलाकारों को टेस्ट/ ट्रायल के लिए नए कलर, ब्रश और कैनवास दिए गए तो कुछ कलाकारों ने तत्काल प्रतिक्रिया देते कहा कि कैमल है तो भरोसा है…. बाद में हर कलाकर ने आर्ट वर्क कर संतोष जताया और अपनी जरूरत मुताबिक बुकिंग भी सुनिश्चित की। टखमण आर्ट सेंटर सचिव और समन्वयक संदीप पालीवाल ने बताया कि बुकिंग और टेस्टिंग की यही प्रक्रिया शुक्रवार शाम को चेतक स्थित सूचना केंद्र पर भी दोहराई जाएंगी। रिपोर्ट/फोटो : राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article