जेसीआई मुरैना ने रखी प्रतियोगिता, विजेताओं को दिए पुरस्कार
मनोज नायक/मुरैना। पर्यावरण दिवस पर जेसीआई मुरेना जाग्रति ने पर्यावरण सहेजने हेतु प्रयोगिताओं का आयोजन किया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। बच्चों में पर्यावरण की समझ बढ़ाने और इसे संतुलित रखने की प्रेरणा देने के लिए जेसीआई मुरैना जागृति ने जैन संस्कृत विद्यालय में ड्राइंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले बच्चों ने शानदार स्लोगन और चित्र बनाकर पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय दिया। प्रतियोगिता में विजयी रहे बच्चों को जेसीआई की ओर से पुरस्कार प्रदान किये गए। इस अवसर पर जेसीआई मेम्बर्स के अलावा विद्यालय के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। बच्चों द्वारा स्लोगन व ड्रॉइंग तैयार किये जाने से पहले जेसीआई मेम्बर्स ने उन्हें पर्यावरण की सामान्य जानकारी दी और मानव जीवन के लिए इसके महत्व से अवगत कराया।
जेसीआई की मेंटर एवं मां स्वास्ति इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर भावना जैन ने कहा कि हमारे चारों तरफ का प्राकृतिक आवरण जो हमें सरलता पूर्वक जीवन यापन करने में सहायक होता है, पर्यावरण कहलाता है। पर्यावरण से ही हमें जीने के लिए सभी संसाधन प्राप्त होते हैं। इसलिए हमारा पर्यावरण भी हमसे कुछ सहयोग की अपेक्षा रखता है। जेसीआई की अध्यक्ष ज्योति मोदी ने कहा कि तकनीक के अंधाधुंध उपयोग की वजह से दिन प्रतिदिन हम अपने पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं। पृथ्वी पर जीवन बनाए रखने के लिए पर्यावरण की वास्तविकता को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। प्रतियोगिता के बाद जूरी मेम्बर्स नीतू भोला और शुभि जैन ने विजेता बच्चों के नाम तय किये। अंत में बड़े बच्चों के ग्रुप से अतिशय जैन को प्रथम, अभिषेक जैन को द्वितीय एवं छोटे बच्चों के ग्रुप से अनिमेष जैन को प्रथम पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में जेसीआई की सचिव सारिका सिंघल, कोषाध्यक्ष बीनू अग्रवाल सहित अन्य मेम्बर्स उपस्थित रहीं। इस अवसर पर महिलाओं ने पौधरोपण भी किया। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जेसीआई मुरैना जागृति की सदस्यों ने अपने-अपने घरों के अलावा आसपास स्थित पार्क व अन्य स्थानों पर जाकर पौधरोपण भी किया। उन्होंने वृक्षों के देखभाल की जिम्मेदारी भी ली, ताकि वे सुरक्षित रहें। जेसीआई मेम्बर्स ने संकल्प लिया कि इस वर्ष पूरे मानसून के दौरान वे विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण करेंगी और लोगों को इस मुहिम से जुड़ने की प्रेरणा देंगी। ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सके। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 500 से अधिक पौधे लगाने ला लक्ष्य तय किया गया है।